सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मोतिहारी आगमन से पहले राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सांसद पप्पू यादव मोतिहारी पहुंचे और उन्होंने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि बिहार में अगर महागठबंधन को जीत मिलती है तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद विधायक दल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामूहिक सहमति से लिया जाएगा और किसी एक व्यक्ति या पार्टी द्वारा थोपा नहीं जाएगा।

टिकट बंटवारे को लेकर साफ संदेश

टिकट बंटवारे को लेकर भी पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, हमारे नेता राहुल गांधी का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। कांग्रेस पार्टी उसके कार्यकर्ता और संगठन के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के मजबूत कार्यकर्ताओं विचारधारा से जुड़े लोगों और क्वालिटी वाले नेताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रियंका गांधी के दौरे को बताया ऐतिहासिक

प्रियंका गांधी के मोतिहारी दौरे को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि यह बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रियंका गांधी के दौरे से कांग्रेस और महागठबंधन को मजबूती मिलेगी साथ ही कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।

बीजेपी पर भी साधा निशाना

इस मौके पर पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को जानबूझकर विकास से दूर रखा गया है। उन्होंने युवाओं के रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सरकार की नाकामी को उजागर किया।