Sharadiya Navratri 2025 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे पर है। सुबह उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और गौसेवा करके जनता दरबार लगाया। वहीं शाम को उन्होंने नवरात्र के अवसर पर पूजा अर्चना की। इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योग मंदिर में कलश स्थापना की।

विधि-विधान से कलश स्थापना की

सीएम योगी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जगज्जननी माँ दुर्गा की उपासना के महापर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन शुभारंभ पर आज गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विधि-विधान से कलश स्थापना की।

देवी शैलपुत्री की पूजा-अर्चना

इस अवसर पर आदिशक्ति माँ भगवती के प्रथम स्वरूप देवी शैलपुत्री की पूजा-अर्चना एवं आरती की। माँ जगदम्बा का आशीष चराचर जगत पर बना रहे। समस्त विश्व शांति, सद्भाव और सुख-समृद्धि से आलोकित हो, यही प्रार्थना है। जय माँ भगवती!

READ MORE: Sharadiya Navratri 2025 : सीएम योगी ने दी नवरात्रि पर्व की बधाई, मां भगवती से देशवासियों की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद, की विश्व शांति की कामना