शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में गरबा पंडाल में अब बिना आईडी प्रूफ एंट्री नहीं दी जाएगी। हिंदू संगठन के बढ़ते विरोध के बीच जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिसमें आयोजकों को कई बातों का विशेष ख्याल रखना पड़ेगा।
महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस
भोपाल कलेक्टर ने नवरात्रि के दौरान गरबा पंडाल में एंट्री समेत कई चीजों को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा भी शामिल है। इसके लिए आयोजन समिति को पंडाल में CCTV अनिवार्य रूप से लगाने के लिए कहा गया है।
देखें जिला प्रशासन की गाइडलाइन
1. गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित कराने वाली आयोजन समिति द्वारा किसी भी व्यक्ति को उनके बगैर पहचान पत्र के सत्यापन किये बिना आयोजन स्थल पर प्रवेश नही दिया जावेगा
2. आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सी सी टी वी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य होगा
3. आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्थापित पंडालों में अग्नि से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्रो की पर्याप्त व्यवस्था तथा Fire Safety Norms का पालन किया जाना अनिवार्य होगा
4. आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखना अनिवार्य होगा
5. आयोजन समिति द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जावे कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आयोजन के दौरान किसी भी संदिग्ध / आपत्तिजनक वस्तु धारदार हथियार नही ले जा सकेगा और न ही उसका प्रयोग / प्रदर्शन कर सकेगा
6. आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विद्युत सुरक्षा से संबंधित समस्त कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेगें एवं इस आशय का प्रमाण पत्र विद्युत विभाग से लिया जाना अनिवार्य होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें