Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (22 सितंबर 2025) की खबरों में अरविंद केजरीवाल बोले- PM साहब पहले खुद विदेशी जहाज छोड़ दीजिए; पूर्व बैंकर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 23 करोड़; तिहाड़ जेल से अफजल गुरु और मकबूल भट्ट की कब्रें हटाने की मांग; दिल्ली के थाने में 680 से ज्यादा दस्तावेज गायब प्रमुख रही।

1. अरविंद केजरीवाल बोले- PM साहब पहले खुद विदेशी जहाज छोड़ दीजिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने हाल ही में स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री को बढ़ावा देने की अपील की है। उनका संदेश है कि लोग ऐसे सामान ही खरीदें जिनके उत्पादन में किसी भारतीय का योगदान हो। यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के मकसद से है। हालांकि, इस अपील के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी पहले खुद स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और इसके बाद दूसरों से अपेक्षा करें। केजरीवाल का तर्क है कि नेताओं के व्यक्तिगत व्यवहार और उनके संदेश में सामंजस्य होना चाहिए ताकि जनता में विश्वास पैदा हो।

2. पूर्व बैंकर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 23 करोड़
दिल्ली में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने एक पूर्व बैंकर को “डिजिटल अरेस्ट” का झांसा देकर करीब 23 करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस के अनुसार, अब तक 12.11 करोड़ रुपये को फ्रीज किया जा चुका है, जबकि शेष रकम अलग-अलग खातों और जगहों से निकाल ली गई है। यह मामला दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट IFSO को सौंपा गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और पैसे की अवैध निकासी की पूरी जांच कर रही है।

3. तिहाड़ जेल से अफजल गुरु और मकबूल भट्ट की कब्रें हटाने की मांग
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें तिहाड़ जेल(Tihad Jail) परिसर से आतंकवादी मोहम्मद अफजल गुरु(Afzal Guru) और मोहम्मद मकबूल भट्ट की कब्रें हटाने का अनुरोध किया गया है। याचिका में बताया गया है कि मकबूल भट्ट को फरवरी 1984 में, जबकि अफजल गुरु को फरवरी 2013 में फांसी दी गई थी। याचिका दायर करने वाले संगठन विश्व वैदिक सनातन संघ का दावा है कि जेल परिसर में इन कब्रों का मौजूद होना और उनका बनाए रखना अवैध और असंवैधानिक है।

4. दिल्ली के थाने में 680 से ज्यादा दस्तावेज गायब
राजधानी के वसंत कुंज थाने में अलग-अलग मामलों से जुड़े 680 से ज्यादा जरूरी दस्तावेज गायब हो गए हैं। यह जानकारी पुलिस के हालिया ऑडिट में सामने आई। पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते मालखाना, रिकॉर्ड रूम और हथियार रूम के ऑडिट के दौरान यह बात उजागर हुई। जांच के नतीजों के आधार पर एक इंस्पेक्टर-स्तर के अधिकारी को मामले की जांच के लिए जिम्मेदार बनाया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि सभी संबंधित जांच अधिकारियों (investigating officers) को पहले ही सूचित कर दिया गया है ताकि वे गुम हुई रिपोर्टों को ढूंढने की कोशिश करें। अधिकारियों ने बताया कि ये फाइलें कुछ समय से गायब थीं। इस मामले में एक इंस्पेक्टर की शिकायत पर शुक्रवार को FIR दर्ज कर ली गई है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
चार्जशीट में फेवर के नाम पर SI ने ली 15000 की रिश्वतः देश की राजधानी दिल्ली में एक एसआई ने चंद पैसों के लिए पुलिस की वर्दी को दागदार बना दिया. वजीराबाद थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ललित को विजिलेंस यूनिट ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई 22 साल की तान्या सचदेवा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हुई. (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण से जुड़ी अर्जियों के गलत इस्तेमाल पर लगाई कड़ी फटकारः दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने अवैध निर्माण से जुड़े मामलों में रिट अधिकारिता का गलत इस्तेमाल करने के प्रयासों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि न्यायिक प्रक्रिया का उपयोग गलत इरादों (ulterior motives) को पूरा करने के लिए नहीं किया जा सकता। जस्टिस मिनी पुष्करना ने शाहीन बाग की एक विवादित संपत्ति से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा करते हुए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया। यह राशि दिल्ली हाईकोर्ट एडवोकेट्स वेलफेयर ट्रस्ट को जमा करनी होगी। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में फिर बढ़ रहा पाराः राजधानी के लोग इन दिनों उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। साफ आसमान और तेज धूप के कारण दोपहर के समय लोगों का पसीना छुट रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। आसमान साफ रहेगा, जिससे लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ेगा। विभाग ने चेताया है कि फिलहाल गर्मी से तुरंत राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि तापमान में गिरावट केवल आर्द्रता कम होने पर ही संभव है। इस बीच नागरिकों को धूप और गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक