हर्षित तिवारी खातेगांव(देवास)। मध्यप्रदेश के देवास जिले में युवक के अपहरण से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस की सतर्कता और तगड़ी घेराबंदी ने महज 6 घंटे में युवक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने BMW कार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
23 सितंबर भस्म आरती दर्शन: भगवान महाकाल का माता माई के स्वरूप में दिव्य श्रृंगार,
सफेद रंग की कार में वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, ग्राम कुस्मानिया के राजा नामक युवक को सफेद रंग की कार में सवार कुछ बदमाशों ने जबरन अगवा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। चारों ओर से की गई सघन घेराबंदी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी को धनतलाव घाटी के जंगलों में दबोच लिया। आरोपी बारिश और पहाड़ी रास्तों का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की जालबंदी से बच नहीं सके।
MP Weather: 25 सितंबर से तेज बारिश का अनुमान, अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी मानसून की विदाई,
तीन लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे
पुलिस ने मौके से युवक को सकुशल छुड़ाया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक से तीन लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे। पुरानी रंजिश और मुखबिरी इसका कारण बताई गई। पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बीएमडब्ल्यू (BMW) कार भी जब्त कर ली है। देवास पुलिस की तेज कार्रवाई ने न सिर्फ युवक की जान बचाई बल्कि अपराधियों को कड़ा संदेश भी दे दिया है। जानकारी तहजीब काजी, थाना प्रभारी कन्नोद ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें