कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है। ऐसे में महागठबंधन में अब डिप्टी सीएम के पद का खुलेआम दावा भी शुरू हो गया है। वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि, हमें इंडिया गठबंधन में कितना सीट मिलेगा ये कोई मायना नहीं रखता। मुझे डिप्टी सीएम का पद चाहिए, जैसा कि पहले से मेरे साथ कमिटमेंट किया गया था। मैं उस बात पर आज भी दावा करता हूं।

तेजस्वी सीएम और मैं डिप्टी सीएम- मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन में किसी भी अन्य दल ने डिप्टी सीएम पद पर दावा नहीं ठोका है। मैं ये बात पहले से कहते आ रहा हूं कि तेजस्वी जी सीएम चेहरा बने और मैं डिप्टी सीएम। अब देखना है कि राजद के बड़े सहयोगी दल कांग्रेस मुकेश सहनी के इस दावे को उचित बताती है या नहीं?

पहले भी ठोक चुके हैं दावा

गौरतलब है कि इस समय सभी दल चाहे वह सत्तारूढ़ दल एनडीए हो या विपक्ष महागठबंधन सभी में सीट बंटवारे को लेकर खींचातानी मची हुई है। ऐसे में मुकेश सहनी का खुलकर डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोकना महागठबंधन और उसके साथियों के लिए एक नई परेशानी खड़ा कर सकती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब सहनी ने इस तरह से डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोका हो, इससे पहले भी वह कई मौकों पर खुलेआम डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोक चुके हैं।

सीएम फेस पर कांग्रेस की चुप्पी

ऐसे में एक सवाल यह उठ रहा है कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव सीएम और मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम बनने के बाद बाकि अन्य दलों को क्या मिलेगा? क्या कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी इन मांगों पर अपनी सहमति जता पाएगी? खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की किसकी सरकार बनेगी और किसे कौन सा पद मिलेगा? लेकिन सहनी के इस डिमांड से महागठबंधन खेमे में असंतोष और बिखराव जरूर खड़ा होने के आसार दिख रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस ने अभी तक तेजस्वी यादव को ही बतौर सीएम फेस स्वीकार नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- अगर पाक-साफ हो तो सामने आकर जवाब क्यों नहीं देते? पीके के आरोपों पर आरके सिंह का बयान, बिहार बीजेपी में खड़ा हो सकता है सियासी हंगामा