आमोद कुमार, भोजपुर। आरा रेलवे स्टेशन परिसर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अचानक हुए अनावरण को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। रविवार को पूर्व सांसद आर.के. सिंह द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या आधिकारिक अनुमति के प्रतिमा का अनावरण किए जाने पर आरा के वर्तमान सांसद सुदामा प्रसाद ने कड़ी आपत्ति जताई है।
सांसद सुदामा प्रसाद ने उठाए सवाल
सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सांसद पर कई गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि, “बिना किसी सूचना और अनुमति के इस प्रकार का अनावरण पूरी तरह असंवैधानिक है। आरपीएफ को इस पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करना चाहिए।”
उन्होंने आगे बताया कि, यह प्रतिमा लंबे समय से झुकी हुई अवस्था में थी, जिसे ठीक कराने के लिए उन्होंने लोकसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया था। सांसद ने कहा कि, हमारे प्रयासों से ही प्रतिमा को सीधा कराया गया, लेकिन उसके अनावरण के नाम पर राजनीतिक स्टंटबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उस समय कहां थी आरपीएफ?
सुदामा प्रसाद ने 23 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए कहा कि, जब आम नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता माल्यार्पण के लिए स्टेशन पहुंचे थे, तब आरपीएफ ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पूर्व सांसद प्रतिमा का अनावरण कर रहे थे, तब आरपीएफ कहां थी?
इस पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आरपीएफ और रेलवे प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें