Navratri Day 2 : आज शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप, माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. माता ब्रह्मचारिणी का नाम ब्रह्मा जी की शक्ति से प्रेरित है, और इनका उद्भव ब्रह्मा जी के कमंडल से माना जाता है. ब्रह्मा जी, जो सृष्टि के सर्जक हैं, की इस शक्ति ने सृष्टि के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जब उनके मानसपुत्रों से सृष्टि का विस्तार नहीं हो सका, तब माता ब्रह्मचारिणी ने इस कार्य को पूरा किया. इसलिए, स्त्री को सृष्टि का कारक माना जाता है.

माता ब्रह्मचारिणी को ज्ञान, वैराग्य और ध्यान की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है. इनकी पूजा के दौरान भक्त एक हाथ में कमंडल और दूसरे हाथ में रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं. करमाला, स्फटिक और ध्यान योग का विशेष महत्व है, जो इस दिन के आध्यात्मिक अभ्यास को और भी गहन बनाता है. माता ब्रह्मचारिणी की उपासना से मानसिक शांति, ज्ञान की वृद्धि, और ध्यान में स्थिरता प्राप्त होती है, जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है.
उपासना का मंत्र (Navratri Day 2)
- या देवी सर्वभूतेषु सृष्टि रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
- “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नमः”
देवी ब्रह्मचारिणी को किस चीज का लगाएं भोग
माता ब्रह्मचारिणी की पूजा में विशेष रूप से शुद्ध और सात्विक भोग अर्पित करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इनकी कृपा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित भोग अर्पित किए जा सकते हैं:
- दूध और दूध से बनी मिठाइयाँ: जैसे खीर, दही, और चावल के हलवे.
- फलों का भोग: विशेषकर केला, सेब, और संतरे जैसे ताजे फल.
- सादा चावल और दाल: सादा भोग और साधारण भोजन भी अर्पित किया जा सकता है.
- चिरौंजी और मेवे: जैसे बादाम, काजू, और अखरोट.
- जौ और अनाज: जैसे जौ के लड्डू, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं.
मां ब्रह्मचारिणी की कथा (Navratri Day 2)
माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से कुंडली में मंगल दोष भी दूर होता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. लेकिन पूजा के दौरान इस कथा का पाठ जरूर करें. धार्मिक कथा के अनुसार, देवी ब्रह्मचारिणी का जन्म राजा हिमालय और रानी मेना की पुत्री पार्वती के रूप में हुआ था. उन्होंने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. हजार वर्ष तक उन्होंने केवल फल और फूल खाकर बिताएं. फिर हजार वर्षों तक केवल जड़ी-बूटियों पर जीवित रहीं और फिर हजार वर्षों तक टूटे हुए बेलपत्र पर खाए. इसके बाद उन्होंने अन्न और जल का भी त्याग कर दिया. ब्रह्मचारिणी देवी की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर देवताओं और सप्तऋषियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और “अपर्णा” नाम दिया और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद भी दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक