इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बड़ा हादसा टल गया। नर्मदापुरम- पिपरिया में सोमवार की रात देवी काली प्रतिमा में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहा अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

आतिशबाजी की चिंगारी देवी की चुनरी पर गिरी

दरअसल देवी की स्थापना के लिए शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा के मंगलवार चौराहे पर पहुंचते ही
हादसा हो गया। शोभायात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की जा रही थी। आतिशबाजी की चिंगारी देवी महाकाली की प्रतिमा की चुनरी में गिर गई जिससे आग लग गई। समिति के सदस्यों ने सूझबूझ दिखाते हुए कपड़ों की मदद से आग को बुझाया।

23 सितंबर भस्म आरती दर्शन: भगवान महाकाल का माता माई के स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन 

कोई जनहानि नहीं हुई

बताया जाता है कि मंगलवार चौराहे पर शोभायात्रा के पहुंचने पर यहां समिति द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। आतिशबाजी प्रतिमा के नजदीक ही की जा रही थी, उसी दौरान आतिशबाजी की चिंगारी आकर देवी प्रतिमा की चुनरी पर गिर गई। जिससे चुनरी में आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Shardiya Navratri 2025: MP में यहां देवी दुर्गा का नहीं, रावण का सजता है पंडाल, मूर्ति की स्थापना कर 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H