Bastar News : जगदलपुर। मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक नगर ओरछा में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) लाइफ इंश्योरेंस का ऑपरेशन सेल सपोर्ट मीट आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में एसबीआई के कर्मचारी शामिल हुए और अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक विविधता का रंग भरा. लेकिन जब मंच पर बस्तर की टीम उतरी, तो माहौल ही बदल गया.
यह भी पढ़ें : भारतमाला परियोजना घोटाले की जांच रिपोर्ट भेजी गई केन्द्र को, शिकायतों-आवेदनों का भी हो रही परीक्षण…
पारंपरिक बस्तरिया परिधान में सजे-धजे कलाकारों ने जैसे ही गीत “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” के साथ अपनी प्रस्तुति शुरू की, तो पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा. दर्शक झूमने लगे और निर्णायक भी प्रस्तुति में खो गए. बस्तर टीम में शुभम घोष, आर्यन तिवारी, उर्मिला राव, सुमन कुर्रे और नीलम साओ शामिल थे. इन्होंने अपने सामूहिक नृत्य और पारंपरिक गीतों के जरिए बस्तर की संस्कृति, उसकी पहचान और उसकी धरोहर को मंच पर जीवंत कर दिया. उनकी मेहनत और प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली रही कि निर्णायकों ने बस्तर टीम को पहला स्थान प्रदान किया.

कार्यक्रम में मौजूद एसबीआई लाइफ के प्रेसिडेंट जी. दुर्गा दास, क्षेत्रीय निदेशक योगेश शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौबे और क्षेत्रीय प्रबंधक (ऑपरेशंस) राजकुमार गुप्ता ने बस्तर टीम की जमकर सराहना की और कहा कि इस प्रस्तुति ने सचमुच पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया. यह उपलब्धि सिर्फ एक टीम की जीत नहीं, बल्कि पूरे बस्तर की जीत है. यह दिखाता है कि बस्तर की परंपरा, संस्कृति और कला में इतना जादू है कि वह किसी भी मंच को रोशन कर सकती है. बस्तर की धरती से निकला यह संदेश साफ है “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में, जो हर दिल को छू लेता है.”
नवरात्रि के पहले दिन भंजदेव ने की दंतेश्वरी मंदिर में पूजा
जगदलपुर। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन दंतेश्वरी मंदिर में पूर्व राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव ने सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हुए पूजा-अर्चना की. राजगुरु और पुजारियों की मौजूदगी में उन्होंने राजपरिवार की खड़ग, सिंहवाहिनी, दशभुजी दंतेश्वरी और भैरम देव की पूजा की. इसके बाद भगवान विष्णु और कुलदेवी महाकाली की आराधना कर बस्तर की खुशहाली की कामना की.
राजपरिवार की ओर से मां दंतेश्वरी को सोने का मुकुट और हार पहनाकर श्रृंगार किया गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन बारिश और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन की तैयारियां अधूरी दिखीं. न छांव के पंडाल लगाए गए और न ही बारिश से बचाव की कोई व्यवस्था की गई. श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बड़ी तैयारियों के दावे होते हैं, पर ज़मीनी स्तर पर सुविधा की भारी कमी रहती है.
किन्नर समाज की चुनरी यात्रा, मां के दरबार में भक्ति
जगदलपुर। रविवार देर रात किन्नर समाज ने दंतेश्वरी माता को चुनरी चढ़ाकर आस्था की मिसाल पेश की. नए बस स्टैंड से शुरू हुई चुनरी शोभायात्रा भजन-कीर्तन और जयकारों के बीच मंदिर पहुंची. रिया सिंह परिहार ने बताया कि यह परंपरा व्यापारियों की तरक्की और समाज की खुशहाली के लिए की जाती है. यात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय मातादी और हर हर महादेव के नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा. मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे और किन्नर समाज ने भक्ति में डूबकर देवी की आरती उतारी.
डिप्टी सीएम को ठेकेदारों ने सुनाई पीड़ा
दंतेवाड़ा। नवरात्रि के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव को ठेकेदार संघ ने ज्ञापन सौंपा. इसमें पीएचई विभाग के अधिकारियों पर घूस लेने और निर्माण कार्यों का भुगतान रोकने के आरोप लगाए गए. ठेकेदारों ने बताया कि डीएमएफ फंड से पहले काम के साथ 40% राशि मंजूर होती थी, पर अब भुगतान टुकड़ों में मिल रहा है. रेत और मुरुम की खदानों की कमी से काम ठप हो रहे हैं. ठेकेदारों का कहना है कि भुगतान में देरी और खनिज संसाधनों की अनुपलब्धता से वे मानसिक और आर्थिक संकट में हैं.
रघुनाथ नाग फिर बने जोगी
जगदलपुर। बड़े आमाबाल के 27 वर्षीय रघुनाथ नाग इस साल पांचवीं बार जोगी बिठाई विधान करेंगे. नौ दिन तक वे केवल चाय और पानी पर साधना करेंगे. पहली बार यह जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी और तब से परंपरा निभा रहे हैं. सिरहासार भवन में उन्हें नए वस्त्र पहनाकर मांझी-पुजारियों की मौजूदगी में मावली माता मंदिर ले जाया गया, जहां तलवार की पूजा के बाद वे गड्ढे में बैठ गए.
बस्तर दशहरा समिति ने बताया कि नौ दिनों तक जोगी को ग्रामीण सेवा देंगे. यह परंपरा सैकड़ों साल से जारी है ताकि दशहरा निर्विघ्न संपन्न हो. नाग ने कहा कि गरीबी की वजह से पढ़ाई पूरी न कर सके, लेकिन अपने बेटे को खूब पढ़ाएंगे.
नन्ही परी पंक्ति ने जीता मिस टीन इंडिया 2025 का ताज
जगदलपुर। जगदलपुर की 13 वर्षीय छात्रा पंक्ति बेदरकर ने दिल्ली में आयोजित मिस टीन इंडिया 2025 प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर बस्तर का नाम रोशन किया. कक्षा 9 की छात्रा पंक्ति ने अपने आत्मविश्वास, स्टेज प्रेजेंटेशन और बौद्धिक जवाबों से सभी को प्रभावित किया.
नई दिल्ली के मंच पर पंक्ति की परफॉरमेंस देख दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए. पंक्ति ने इस खिताब के साथ तीन अन्य उपाधियां भी जीतीं और इसका श्रेय अपनी मां तरूणा बेदरकर, डांस टीचर और परिवार को दिया. रायपुर से जगदलपुर तक उसका भव्य स्वागत होगा और दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन कर वह अपनी जीत का आशीर्वाद लेगी.
ज्योति कलश में अखंड ज्योत प्रज्वलित
दंतेवाड़ा। नवरात्रि के पहले दिन दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश भवन में हजारों दीप जलाए गए. सुबह राहुकाल समाप्त होने के बाद पहली ज्योत प्रज्ज्वलित की गई. 40 डिग्री तापमान के बीच सेवक 24 घंटे अखंड ज्योत की देखरेख कर रहे हैं. प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि पंचमी और अष्टमी को विशेष पूजा होगी, जिस दिन भक्तों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. भवन के अंदर इतनी गर्मी होती है कि पांच मिनट से ज्यादा रुकना मुश्किल हो जाता है. इसके बावजूद भक्त माता के दरबार में दर्शन करने उमड़ रहे हैं.
शीतला माता मंदिर में घट स्थापना
कोंडागांव। नगर के बाजार पारा स्थित शीतला माता मंदिर में नवरात्रि की शुरुआत विधि-विधान से घट स्थापना के साथ हुई. मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत जलाकर मां दुर्गा की आराधना का संकल्प लिया. नौ दिनों तक मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहेगा. इस बार प्रतिपदा सोमवार और शुभ योग का संयोग बन रहा है, जिसे शक्ति साधना के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है.
ऐतिहासिक माणिकेश्वरी मंदिर में नवरात्र महोत्सव
सुकमा (कोंटा)। सुकमा जिले के कोटा (कोंटा) में 400 साल पुराने श्री श्री माणिकेश्वरी शिव मंदिर में इस वर्ष 69वां नवरात्र महोत्सव शुरू हुआ. विशेष मुहूर्त पर माता दुर्गा की प्रतिमा का अनावरण कर पूजा-अर्चना की गई. आंध्र और ओडिशा सीमा से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचे. नौ दिनों तक विशेष पूजा होगी और माता अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देंगी. कोंटा की यह परंपरा पड़ोसी राज्यों तक प्रसिद्ध है और हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आस्था जताने आते हैं.
बीमा क्लेम पर उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला
सुकमा। सुकमा निवासी नरेंद्र सिंह ठाकुर की किया सेल्टोस कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने क्लेम खारिज कर दिया. मामला उपभोक्ता आयोग में गया, जहां आयोग ने कंपनी को 5 लाख रुपए का बीमा क्लेम और 10 हजार रुपए मानसिक पीड़ा का मुआवजा देने का आदेश दिया. आयोग ने कहा कि बीमा कंपनी आरोप साबित नहीं कर सकी और उपभोक्ता से सेवा में कमी की. यह फैसला आम उपभोक्ताओं के लिए राहत और बड़ी मिसाल माना जा रहा है.
बस्तर ओलंपिक पंजीयन की शुरुआत
दंतेवाड़ा। डिप्टी सीएम अरुण साव ने नवरात्रि के पहले दिन बस्तर ओलंपिक 2025 पंजीयन की शुरुआत की. उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और खेलों में प्रगति की कामना की. पिछले साल 1 लाख 62 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, इस बार लक्ष्य 2 लाख से अधिक का रखा गया है. पीएम मोदी ने भी बस्तर ओलंपिक की सराहना की थी. साव ने कहा कि किसी भी बच्चे या व्यक्ति को भागीदारी से वंचित नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने हाल की बाढ़ का जिक्र कर प्रभावितों को मदद का भरोसा दिलाया.
आकाशीय बिजली से 26 मवेशियों की मौत
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के गंजेनार में रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से 26 मवेशियों की मौत हो गई. चरवाहा मवेशियों को लेकर लौट रहा था, तभी वे पेड़ के नीचे खड़े थे और बिजली गिर गई.
मौसम विभाग ने दोपहर को ही अलर्ट जारी किया था. बारिश और बिजली गिरने से कुआकोंडा-कटेकल्याण क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर भी फूंक गए, जिससे रातभर बिजली आपूर्ति बाधित रही. राजस्व विभाग ने सभी मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की है. ग्रामीणों को बिजली से बचाव की जानकारी न होने को हादसों की बड़ी वजह बताया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें