अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी टोल प्लाजा पर रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। नगर परिषद ब्यौहारी के अध्यक्ष और भाजपा नेता राजन गुप्ता ने टोल टैक्स को लेकर जमकर हंगामा किया। टोल टैक्स देने से साफ इनकार करते हुए उन्होंने न केवल कर्मचारियों पर गालियों की बौछार की, बल्कि खुलेआम धमकी भी दी कि देख लेंगे तुम लोगों को। 

READ MORE: नवरात्रि के पावन पर्व में आस्था पर चोट! युवती ने काली मां के स्वरूप में बनाई अश्लील रील, सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा  

 हाईवे पर ही कुर्सी लगाकर धरना दे डाला

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेता राजन गुप्ता जब टोल प्लाजा से गुजरे तो कर्मचारियों ने टोल टैक्स मांगा। इस पर नेता जी भड़क गए और रसूख दिखाते हुए बोले- हम ही क्यों दें टोल, बात बढ़ी तो उन्होंने हाईवे पर ही कुर्सी लगाकर धरना दे डाला। कर्मचारियों ने काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष अपनी जिद पर अड़े रहे। घटना का पूरा हाईवोल्टेज ड्रामा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: बड़ा हादसा टलाः देवी प्रतिमा पर लगी आग, आतिशबाजी की चिंगारी गिरी काली की चुनरी पर, वीडियो वायरल

 भाजपा नेता गालियां देते हुए टोल कर्मचारियों को धमकाते नजर आए 

गांव-गांव तक फैले इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाजपा नेता गालियां देते हुए टोल कर्मचारियों को धमका रहे हैं और खुद को टोल टैक्स से ऊपर बता रहे हैं। वहीं कर्मचारियों ने बाद में मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई है। फिलहाल मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। विपक्ष ने इसे सत्ता के अहंकार का उदाहरण बताया है, जबकि स्थानीय लोगों के बीच सवाल उठ रहा है कि अगर आम आदमी टोल देगा, तो नेताओं को क्यों छूट मिलनी चाहिए।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H