साउथ के मशहूर एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) को फिल्म इंडस्ट्री में 47 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सिनेमा जगत में पांच दशक पूरे होने पर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लंबा नोट लिखा है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने फैंस और करीबियों का अभार जताया है.

चिरंजीवी ने जताया दर्शकों का आभार
बता दें कि चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे पहले कोनिडेला शिवशंकर वरप्रसाद के नाम से जाना जाता था, फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से आपने मुझे चिरंजीवी नाम दिया. आज सिनेमा में मुझे 47 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म ने एक अभिनेता के रूप में मुझमें जान फूंक दी. आपने मुझे अपने बेटे, परिवार के सदस्य और मेगास्टार के रूप में हमेशा प्यार किया है. मैं इसके लिए तेलुगु सिनेमा के दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा. मैंने अब तक 155 फिल्में पूरी कर ली हैं… इसका कारण आपका ‘प्यार’ है.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने अपने पुरस्कार और उपलब्धियां अपने फैंस को समर्पित करते हुए कहा- ‘ये आप सभी के हैं, आपने मुझे दिए हैं. मैं कामना करता हूं कि हमारे बीच का यह प्रेम-बंधन इसी तरह हमेशा बना रहे.’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने साल 1978 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म का पोस्टर भी साझा किया है.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
चिरंजीवी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो चिरंजीवी (Chiranjeevi) बहुत जल्द “मन शंकर वर प्रसाद गरु” में नजर आएंगे. शुरुआत में इसे “मेगा 157” नाम से संबोधित किया जा रहा था. इस सीरीज में वे नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. इसके अलावा चिरंजीवी के पास “विश्वम्भर” भी है. मल्लीदी वशिष्ठ ने इसकी कहानी लिखी है. उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में त्रिशा कृष्णन, कुणाल कपूर और आशिका रंगनाथ भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक