Gold-Silver Price: नवरात्रि के दूसरे दिन सर्राफा बाजार में सोना-चांदी दोनों के दाम नए शिखर पर पहुंच गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के तजा आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह 24 कैरेट सोना 1,12,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,32,869 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
दिल्ली बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राजधानी में सोना 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,36,380 रुपये प्रति किलो (सभी कर सहित) पर पहुंच गई, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है.
Also Read This: शुरुआत में तेजी, फिर गिरा मार्केट: क्या है इसके पीछे की असली वजह?

Gold-Silver Price
अलग-अलग कैरेट का सोना – आज का भाव (Gold-Silver Price)
- 24 कैरेट सोना – ₹1,12,155 प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट सोना – ₹1,11,706 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना – ₹1,02,734 प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना – ₹84,116 प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट सोना – ₹65,611 प्रति 10 ग्राम
- चांदी (999 शुद्धता) – ₹1,32,869 प्रति किलो
Also Read This: नया जीएसटी नियम लागू: अब सस्ते होंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, क्या मोबाइल-लैपटॉप के भी घाटगे दाम?
कल का हाल (Gold-Silver Price)
सोमवार को सोना ₹2,200 की तेज़ी के साथ ₹1,16,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी ने भी छलांग लगाई और ₹1,36,380 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई को छुआ. पिछले साल के मुकाबले चांदी की कीमत में 50% से ज़्यादा का इज़ाफा देखने को मिला है.
ग्लोबल मार्केट का असर (Gold-Silver Price)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना $3,728 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. चांदी भी $43.88 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की नरम नीति, डॉलर की कमजोरी और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद से सोना-चांदी की रफ्तार बनी हुई है.
Also Read This: Health Insurance Crisis: हेल्थ इंश्योरेंस पर उठे सवाल, अस्पताल और कंपनियों की जंग में मरीजों की बढ़ी मुश्किलें
वायदा बाजार का हाल (Gold-Silver Price)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना ₹1,11,750 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. अक्टूबर अनुबंध में सोना ₹1,10,608 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. वहीं, मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी ₹1,33,582 प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रही है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी का मानना है कि डॉलर और बॉन्ड यील्ड में नरमी की वजह से आने वाले महीनों में सोना-चांदी में और तेजी देखने को मिल सकती है.
कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला के अनुसार, निवेशकों की निगाहें अब अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पावेल के भाषण पर हैं, जिससे कीमतों की अगली दिशा तय होगी.
नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर सोना और चांदी दोनों ही नए शिखर पर हैं. सवाल यही है कि क्या आने वाले दिनों में निवेशकों को और ऊंचे दाम देखने को मिलेंगे, या फिर यहां से मुनाफावसूली शुरू होगी?
Also Read This: Stocks in News: YES Bank, NTPC, ONGC, GRSE और Lupin में हलचल के संकेत, जानिए डिटेल्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें