अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जहां गौरक्षणी क्षेत्र में एक पॉलिटेक्निक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र में स्थित दुर्गा मंदिर के पास हुआ जहां दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए पंडाल बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि गौरक्षणी स्थित दुर्गा मंदिर के बगल में एक बिजली का ट्रांसफार्मर काफी नीचे स्तर पर लगाया गया है। इस क्षेत्र में हर साल दुर्गा पूजा के लिए भव्य पंडाल बनाया जाता है। लेकिन इस बार सुरक्षा मानकों की अनदेखी भारी पड़ गई।

छात्र ट्रांसफार्मर से सट गया

जानकारी के अनुसार देर रात जिगना गांव निवासी अभिषेक कुमार (पुत्र – राजेश कुमार) दुर्गा मंदिर के पास से गुजर रहा था तभी वह अचानक ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डेहरी कॉलेज का छात्र था मृतक

मृतक अभिषेक कुमार डेहरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। वह बेहतर भविष्य के सपने लेकर पढ़ाई कर रहा था, लेकिन एक लापरवाही ने उसकी जान ले ली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोग बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े आयोजनों के दौरान इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

बचाया जा सकता था मेरा बेटा

अभिषेक के परिजन तरुण कुमार ने बताया अगर ट्रांसफार्मर को ऊंचाई पर लगाया गया होता या वहां बैरिकेडिंग की गई होती, तो शायद आज मेरा बेटा जिंदा होता। यह साफ लापरवाही है।

जांच और कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही दुर्गा पूजा के पहले सभी ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और जान न जाए।