सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस की बाइक चेकिंग के दौरान एक युवक ने देवी-देवताओं का सहारा ले लिया। ‘जय हनुमान’ और ‘जय भवानी’ के जोरदार नारों से बच निकला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। डबरा के सिटी थाना क्षेत्र में डीजीपी के आदेश पर चल रहे 15 दिवसीय बाइक चेकिंग अभियान के दौरान यह हास्यपूर्ण घटना घटी। थाने के ठीक सामने सड़क पर पुलिस टीम बाइक चेकिंग कर रही थी। एक युवक बाइक पर सवार होकर आया। 

READ MORE: टोल प्लाजा पर भाजपा नेता का हाईवोल्टेज ड्रामा: टोल टैक्स देने से किया इनकार, कर्मचारियों से की गाली-गलौज, कुर्सी डालकर हाईवे पर जमाया डेरा

जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की, युवक घबरा गया।  तभी युवक ने जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिए – ‘जय हनुमान! जय भवानी!’। वह बार-बार देवी-देवताओं के नाम लेते हुए हाथ जोड़ने लगा। स्थिति बिगड़ती देख पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया, लेकिन युवक नहीं माना। आखिरकार, हंगामा बढ़ने से बचने के लिए पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आसपास खड़ी भीड़ ने पूरा नजारा मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो अब व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H