लखनऊ. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक की प्रेम-प्रसंग में हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- एक गलती और फंस गया पेंच! अचानक रोक दिया गया आजम खान के रिहाई का प्रोसेस, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…

बता दें कि पूरा मामला सआदतगंज थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले अली अब्बास का उसके ही मोहल्ले की युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक युवती के घरवालों को लग गई थी. जिसके बाद युवती के भाई ने अपने दोस्तों के साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया. पिटाई में अली अब्बास के सिर में गंभीर चोटें आई. पिटाई के बाद अब्बास को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का इंतजार! सड़क किनारे आराम कर रहे लोगों को अज्ञात वाहन ने ठोका, 4 की बिछ गई लाश, 3 घायल

परिजनों का आऱोप है कि अली अब्बास को युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर अपने घर बुलाया था. जिसकी बेरहमी से पिटाई गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हालांकि, लोगों का दावा है कि स्थानीय लोगों ने चोर समझकर पीटा था. इसी दौरान हिमालय, सौरभ और सोनू भी घर से बाहर निकले और उन्होंने भी चोर समझकर पीटा. पुलिस के अनुसार, मृतक अली अब्बास के ऊपर थाने में 2 केस दर्ज हैं.