CG News : पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. नगर में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रावणभाठा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने एक निर्माणाधीन दुकान में अधेड़ की लाश मिली. मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 7 रावणभाठा स्थित मंगलवार की सुबह कृषि उपज मंडी के सामने अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि उसकी उम्र 50 से 55 साल के बीच की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामले में पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. आसपास लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं.

देखिये लल्लूराम डॉट कॉम का नया छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”