Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी इस समय अपने चरम पर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल शारदीय नवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर मां दुर्गा से आशार्वाद मांगा था, जिससे वह एक नया बिहार बना सके। तेजस्वी के इस मांग पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है।

कपूत को आशीर्वाद नहीं देती मां- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज मंगलवार (23 सितंबर) को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव द्वारा मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगने पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं तेजस्वी यादव से कहूंगा कि मां कपूत को आशीर्वाद नहीं देती। अगर वह आशीर्वाद दे देंगी तो वह जीवन में कभी भी सत्ता के बारे में नहीं सोच सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, उनके पिताजी ने बिहार के साथ जो किया, वह दोबारा नहीं होगा। अगर वह दोबारा के लिए आशीर्वाद मांगेगे तो, करोड़ों बेटे मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि हे मां लालू जी के खानदान को फिर कभी सत्ता में न आने दें। पूरा बिहार पुलिस के बल पर चलता था। अब वह दिन फिर से नहीं देखने को मिले, इसलिए तेजस्वी यादव ने गलत आशार्वीद मांग लिया है।

सुख एवं समृद्धि की कामना

आपको बता दें कि कल सोमवार को तेजस्वी यादव ने शारदीय नवरात्रि के पहले दिन एक्स पोस्ट के जरिए सभी देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी थी। साथ ही उन्होंने इस पावन अवसर पर मां दुर्गा से समस्त श्रद्धालुओं और साधकों में भक्ति व शक्ति का संचार कर सभी का कल्याण करने की कामना की थी।

तेजस्वी ने आगे लिखा कि, मां के आशीर्वाद से सतत श्रम, साहस, श्रद्धा, विश्वास, आस्था एवं सच्चे मन से प्रयत्न करते रहे, अवश्य अपने लक्ष्य तक पहुँचेंगे। नवरात्रि का पावन पर्व प्रदेश में सुख, शांति, प्रगति एवं समृद्धि लेकर आए।

जनसेवा के लिए मांगी थी शक्ति

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि, हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया! अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए। ताकि तेजस्वी, हर घर समृद्धि , खुशहाली ला सके और नया बिहार बना सके। “सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।”

राजद नेता के इस पोस्ट पर गिरिराज सिंह की यह प्रतिक्रिया सामने आई है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की गिरिराज सिंह के इस बयान का पलटवार राजद नेता किस अंदाज में करते हैं?

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता’, CWC बैठक पर शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, GST की नई दरें लागू होने पर जताई खुशी