दरभंगा। बिहार में सियासत गरमाने लगी है। दरभंगा जिले के बिरौल नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद और AIMIM के नेता अख्तर शहंशाह उर्फ चांद बाबू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि तेजस्वी यादव ने खुद अपने ड्राइवर को उन पर गाड़ी चढ़ाने का आदेश दिया जिससे उनका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया। इसके साथ ही उन्होंने RJD कार्यकर्ताओं पर मारपीट और धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

इसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दो

शहंशाह का आरोप है कि यह घटना 19 सितंबर को हुई जब तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा स्टेट हाईवे-17 से गुजर रही थी। उस वक्त वे हाटीकोटी मोड़ के पास AIMIM कार्यकर्ताओं के साथ महागठबंधन में पार्टी को शामिल करने की मांग लेकर खड़े थे। तभी तेजस्वी यादव ने गाड़ी से उतरकर ड्राइवर को आदेश दिया कि इसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दो। इसके बाद उनके ऊपर वाहन चढ़ा दी गई, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई।

कार्यकर्ताओं से पिटवाने का आरोप

शहंशाह ने यह भी आरोप लगाया कि दरभंगा के पूर्व सांसद और RJD नेता अली अशरफ फातमी ने अपने समर्थकों को आदेश दिया कि उन्हें वहां से भगाया जाए। इसके बाद AIMIM कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। घायल नेता को पहले बिरौल रेफरल अस्पताल और फिर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

थाने में दिया आवेदन

शहंशाह ने 22 सितंबर को बिरौल थाने में लिखित आवेदन देकर तेजस्वी यादव और अन्य RJD नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने पुष्टि की है कि आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

AIMIM कार्यकर्ता भड़के

घटना के बाद AIMIM कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग को कुछ समय के लिए जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। AIMIM कार्यकर्ताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव ने छोटे दलों और उनके नेताओं से संवाद नहीं किया, जिससे असंतोष और विरोध पैदा हुआ।