नीरज काकोटिया, बालाघाट। सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट परिसर को बहुत ही सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि इस परिसर में आसपास बांउड्रीवाल के साथ ही प्रवेश द्वार है। जहां पर होमगार्ड की तैनाती है। बावजूद अगर इस परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात सामने आये तो आश्चर्य के साथ ही चोरी करने वाले के साहस का पता चलता है कि वे कितना बेखौफ है।

दरअसल, बालाघाट कलेक्ट्रेट परिसर में हाल ही में संकट मोचन हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है। जहां कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण पूजन करते है और दानपेटी में अपनी श्रद्धा से दान करते है। लेकिन इस दान पेटी में रखे लगभग 8 हजार रुपये चोरी हो गए। चोरों ने पेटी का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस और फिंगर एक्सपर्ट मौके पर पहुंचें और जांच की।

ये भी पढ़ें: हाई प्रोफाइल चोर गैंग का कारनामा: लग्जरी कार से डीजल चोरी करने पहुंचे, बस मालिक ने बरसाए पत्थर

कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पता चला कि इस मंदिर परिसर में यह पहली चोरी नहीं है, इससे पहले भी एक बार चोरी हो चुकी है। चोरी से ज्यादाल अहम सवाल यह कि अज्ञात चोर को इतना खौफ नहीं रहा कि वह कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर चोरी कर रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा टलाः देवी प्रतिमा पर लगी आग, आतिशबाजी की चिंगारी गिरी काली की चुनरी पर, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H