Shardiya Navratri 2025: देवी दुर्गा की बिंदी के नीचे छिपी छोटी मकड़ी की अनकही कहानी?

माता दुर्गा की बिंदी के नीचे एक मकड़ी की आकृति बनी रहती हैहै.

जिस पर हमारा कम ही ध्यान जाता है. आइए जानते हैं इसका रहस्य...

मां दुर्गा की बिंदी के नीचे बनी मकड़ी की आकृति कोई सजावट नहीं, बल्कि महामाया का प्रतीक है, जिसे खुद देवी ने रचा है.

कभी गौर से मकड़ी का जाल देखना. वह जितना बड़ा होता है, उतना ही नाजुक भी, फिर भी मकड़ी अपनी ही बनाई हुई चीजों में कभी भी फंसता नहीं है.

उसी तरह मां दुर्गा भी माया को रचती हैं, लेकिन कभी भी उसमें फंसती नहीं हैं.

मकड़ी का जाला जीवन की नाजुकता और उसमें संतुलन बनाए रखने का प्रतीक है. यह मूर्ति के संपूर्ण जानकारी में छिपा एक शांत पाठ है.

Griha Pravesh in Navratri 2025: नवरात्रि में गृह प्रवेश कर सकते हैं या नहीं