भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर मुख्यमंत्री निवास में आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा की। उन्होंने प्रदेशवासियों की आरोग्यता और स्वास्थ्य की कामना की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद न केवल एक चिकित्सा विज्ञान है अपितु स्वस्थ जीवन जीने की कला भी है।

उल्लेखनीय है कि आज 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। आयुर्वेद को वैज्ञानिक, प्रमाण आधारित और समग्र चिकित्सा पद्धति के रूप में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हर साल 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस वर्ष ‘लोगों के लिए आयुर्वेद, ग्रह के लिए आयुर्वेद’ की थीम के साथ आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H