संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां एक निजी कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक के घर से बाहर होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया। चोरी गए सामान में 15 तोला सोना और 5 लाख रुपए नगद शामिल हैं।  

READ MORE: कटनी में मालगाड़ी डिरेल: आउटर में पटरी से उतरी ट्रेन, कटनी-सिंगरौली रेलवे लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। विदिशा के पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

READ MORE: ईरानी गैंग सरगना का भोपाल कनेक्शनः आबिद अली उर्फ राजू ईरानी निकला लूट का मास्टरमाइंड, महाराष्ट्र में मकोका दर्ज, CBI अफसर बनकर पूरे देश में करता था लूट

इधर चोरी की घटना से इलाके में लोगों में मन में डर समा गया है। वे इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H