रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख शताब्दी पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को ब्राम्हण समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को बताया कि वनवासी महिलाओं के संगठन नरहरपुर महिला वनोत्पाद प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने पौष्टिक टोकरी का निर्माण किया है. इस टोकरी में महुआ, हर्रा, बहेड़ा, इमली तथा अन्य वनोत्पाद पदार्थ तथा उनसे बने उत्पाद जैविक तरीके से उपजाए गए अनाज, दाल की पैकैट्स होते हैं. विभिन्न अवसरों में स्वागत के लिए बुके की जगह इसे दिया जा सकता है. इस अवसर पर अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.