रामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं. रिहाई के बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि आजम खान सपा का दामन छोड़कर बसपा में शामिल हो सकते हैं. इन अटकलों के पीछे की खास वजह है एक मात्र बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के बयान को माना जा रहा है. उमाशंकर ने आजम खान को बसपा में शामिल होने का न्योता दिया है. ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं क्या आजम खान सच में सपा का साथ छोड़कर बसपा में शामिल हो जाएंगे?
इसे भी पढ़ें- 23 महीने बाद आजम ‘आजाद’: जेल से रिहा हुए सपा नेता, रिहाई पर अखिलेश यादव ने कही चौंका देने वाली बात
बता दें कि सपा नेता आजम खान लंबे समय से जेल में थे. उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं. हालांकि, सभी मामलों में उनको बेल मिल चुकी है. जिसके बाद उनकी रिहाई की गई है. रिहाई के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर आजम खान का सियासी रुख क्या होगा? क्या आजम खान अपनी पार्टी सपा का साथ छोड़कर किसी दूसरे दल की ओर रुख करेंगे? कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं कि क्योंकि आजम खान की पत्नी फातिमा ने कुछ दिन पहले बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी. वहीं अब बसपा के विधायक का पार्टी में शामिल होने का ऑफर इसे हवा देने का काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत का खौफनाक मंजरः कार और कंटेनर के बीच भिड़ंत, जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत, VIDEO आया सामने
इतना ही नहीं जून में फातिमा जेल में बंद आजम खान से मिलने के लिए पहुंची थी. मुलाकात के बाद तंजीन से आजम खान की रिहाई को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि सपा से कोई उम्मीद नहीं है, सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है. हालांकि, रिहाई के बाद अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा, हम सभी के लिए खुशी का दिन है. उन पर झूठे केस लगाए गए. आजम खान और समाजवादी पार्टी ने लंबे समय से भाजपा का सामना करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है. हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके सभी मामले समाप्त हो जाएंगे. हालांकि, आजम खान की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें