वोट चोरी को लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए हैं. इसी बीच उन्होंने अब वोट चोरी का कनेक्शन बेरोजगारी से जोड़ते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें युवाओं और पुलिस प्रशासन की झड़प दिखाई दे रही है. साथ ही इस वीडियो में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा गया है. खासकर पीएम मोदी पर.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इसका सीधा रिश्ता वोट चोरी से है. जब कोई सरकार जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कर्तव्य होता है युवाओं को रोजगार और अवसर देना. लेकिन BJP चुनाव ईमानदारी से नहीं जीतती – वो वोट चोरी और संस्थाओं पर कब्ज़ा कर के सत्ता में बने रहती हैं.
45 साल के उच्चतम स्तर पर बेरोज़गारी – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर तीखा हमला करते हुए आगे कहा, बेरोज़गारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. इसीलिए नौकरियां घट रही हैं, भर्ती प्रक्रियाएं ध्वस्त हो गई हैं और युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेला जा रहा है. राहुल गांधी ने आगे कहा, इसीलिए हर परीक्षा पेपर लीक और हर भर्ती भ्रष्टाचार की कहानियों से जुड़ी रहती है. देश का युवा मेहनत करता है, सपने देखता है और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करता है. लेकिन, मोदी जी सिर्फ अपनी पीआर, सेलिब्रिटीज़ से अपना गुणगान करवाने और अरबपतियों के मुनाफे में व्यस्त हैं. युवाओं की उम्मीदों को तोड़ना और उन्हें हताश करना इस सरकार की पहचान बन चुकी है.
“युवा वोट चोरी के खिलाफ”
राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर कहा, अब हालात बदल रहे हैं. भारत का युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि वोट चोरी के खिलाफ है. क्योंकि जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, तब तक बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे. अब युवा न नौकरी की लूट सहेंगे, न वोट की चोरी. भारत को बेरोज़गारी और वोट चोरी से मुक्त करना ही अब सबसे बड़ी देशभक्ति है.
बता दें कि, इससे पहले हाल ही में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस यह दावा कर चुके हैं कि देश के युवा, देश के Gen-Z संविधान को बचाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश के युवा, देश के स्टूडेंट्स और देश के Gen-Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. दरअसल, नेपाल में Gen-Z के आंदोलन ने तख्तापलट कर दिया है. ऐसे में इसी आंदोलन के बाद से राहुल गांधी किसी तरह देश के Gen-z को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक