Yuvraj Singh summoned by ED Online Gaming App: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनXबेट’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए क्रिकेटर युवराज सिंह को समन जारी किया था। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं। युवराज दोपहर 12 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। ईडी की टीम उनसे सवाल-जवाब कर रही है। इसी मामले में एक दिन पहले ईडी ने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। उथप्पा सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे और शाम साढ़े सात बजे वहां से बाहर निकले थे।
वहीं इस मामले में पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन को भी समन आ चुका है। इन खिलाड़ियों से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।
दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय में अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अन्वेषी जैन भी पहुंचीं, जहां उनसे 1xBet जैसे अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई। ED इस मामले में कई सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें इन ऐप्स के प्रचार के लिए कैसे संपर्क किया गया, भुगतान का तरीका क्या था और भुगतान भारत में हुआ या फिर विदेश में।
रैना, धवन से भी चुकी पूछताछ
इससे पहले, एजेंसी इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन से पूछताछ कर चुकी है। वहीं अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद मिमि चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ हो चुकी है। इसके बाद ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद को तलब किया था. इसी सिलसिले में युवराज सिंह से ईडी के सवाल-जवाब हो रहे हैंष इसके बाद 24 सितंबर के दिन अभिनेता सोनू सूद से भी ईडी पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक