![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बालोद. जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू और विरेंद्र सिंह ने रायपुर में पर्यावरण संरक्षण और मुंबई के आरे जंगल कटने के विरोध में मौन धारण कर अनोखा प्रदर्शन किया. दोनों ने हाथ में तख्तिया ली थी. सिलेंडर नुमा डिब्बे में पौधे व आक्सीजन मास्क लगाकर लोगों को भविष्य में आने वाली परेशानी के प्रति आगाह किया.
राजधानी के कलेक्टोरेट चौक, घड़ी चौक, शास्त्री चौक, जय स्तंभ, फूल चौक राहगीरों को तख्ती और ऑक्सीजन मास्क के माध्यम से आकर्षित करके जागरूक किये. बता दें कि विरेंद्र सिंह पिछले 20 वर्षों से और भोज साहू पिछले 9 सालों से लगातार पर्यावरण जन-जागरुकता के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इन दोनों के अनोखे कामों के कारण छत्तीसगढ़ के सभी लोग पहचानते हैं.
पर्यावरण के प्रति इतना प्रेम है कि दोनों ने अपनी शादी अनोखे ढंग से किया. शादी में दहेज के रूप में सात पौधे लिये. साथ ही प्रति वर्ष इनके द्वारा पेड़ पौधे का जन्मोत्सव स्कूली बच्चों के साथ मिलकर मनाते हैं.