रायपुर। रजिस्ट्री का काम अब केवल कलेक्टोरेट में स्थित पंजीयन दफ्तर में ही नहीं बल्कि शहर में वीआईपी तिराहा में बने बेबीलोन टॉवर और नवा रायपुर में सीबीडी भवन में भी होगा. इससे लोगों को एक ही जगह पर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा. इतना ही नहीं इन दोनों नए दफ्तरों में लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए एसी वेटिंग हॉल बनाया गया है. जहां वाई-फाई की सुविधा भी होगी. दोनों नए दफ्तरों का काम लगभग पूरा हो गया है. अफसरों का दावा है कि अगले एक महीने में नए दफ्तरों में काम शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान: स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप, परिजनों में आक्रोश

अभी रायपुर दफ्तर में पांच उपपंजीयक रजिस्ट्री का काम करते हैं. रोजाना करीब 300 रजिस्ट्री कराई जाती है. अभी एक ही दफ्तर होने की वजह से सभी लोगों को यही आना पड़ता है नया दफ्तर बन जाने के बाद ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने वालों को दोनों दफ्तरों में भेजा जाएगा. इससे रजिस्ट्री कराने वालों को काफी आसानी होगी. नए दफ्तरों में टोकन सिस्टम से रजिस्ट्री होगी. यानी लोग वेटिंग हॉल में आराम से बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे. स्क्रीन पर उनका टोकन नंबर और संबंधित उपपंजीयक का नाम और कमरा नंबर दिखाई देगा. इसके बाद वे वहां जाकर रजिस्ट्री करा सकेंगे. नए दफ्तर में लोगों को हर तरह की सुविधा मिलेगी.

नवा रायपुर की रजिस्ट्री सीबीडी भवन में

नवा रायपुर के सभी गांवों की रजिस्ट्री अभी सेक्टर 24 में स्थित छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के भवन में स्थित पंजीयन दफ्तर में हो रही थी. लोगों की शिकायत थी कि ये दफ्तर कई गांवों से दूर है. इसमें कई जरूरी सुविधाएं भी नहीं थी. इस वजह से इस दफ्तर को अब एनआरडीए के कमर्शियल कांप्लेक्स सीबीडी में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां भी नया रजिस्ट्री दफ्तर बनाने का काम पूरा हो गया है. बेबीलोन टॉवर के दफ्तर के पहले इस ऑफिस में रजिस्ट्री का काम शुरू कर दिया जाएगा. नवा रायपुर के सभी गांवों की रजिस्ट्री इसी दफ्तर से होगी नवा रायपुर के लोगों को कलेक्टोरेट आफिस आने की जरूरत नहीं होगी नवा रायपुर के किसी भी इलाके की रजिस्ट्री इसी दफ्तर में ही होगी.

नवरात्रि में बढ़ने लगी भीड़

नवरात्रि के पहले दिन से ही रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. जीएसटी के बड़े बदलाव भी 22 सितंबर से ही लागू किए गए हैं. इस वजह से अधिकतर लोगों ने सोमवार से ही ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लिए हैं. नवरात्रि, दशहरा और दिवाली में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री की जाती है. इस वजह से अफसरों की कोशिश है कि जल्द से जल्द नए दफ्तरों को खोल दिया जाए. क्रेडाई का भी दावा है कि जीएसटी में बदलाव की वजह से मकान और फ्लैट की कीमत कम होगी. इस वजह से अभी त्योहारी सीजन में जबरदस्त रजिस्ट्री का दावा किया जा रहा है.

रायपुर से बाद अन्य जिलों में लागू होगी योजना

पंजीयन विभाग महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह मीणा बताते हैं कि लोगों की सुविधाओं के लिए ही नए दफ्तर तैयार किए गए हैं. रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिले इसलिए राज्यभर में पहली बार कलेक्टोरेट के अलावा दूसरी जगहों पर रजिस्ट्री दफ्तर खोले जा रहे हैं. रायपुर के बाद इस योजना को राज्य के कई जिलों में लागू किया जाएगा.