प्रतीक चौहान. प्रदेश में जीएसटी की दरों को कम किए जाने के बाद जीएसटी उत्सव मनाया जा रहा है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. स्टिंग में खुलासा हुआ है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में iPhone 17 सीरिज के फोन ब्लैक में बिक रहे है. दुकानदार बेखौफ होकर ये फोन एमआरपी से ऊपर में बेच रहे है.

लल्लूराम डॉट कॉम को शिकायत मिली थी कि गोलबाजार स्थित Laxmi Electronic में ग्राहकों को I Phone Pro Max एमआरपी से 12 से 15 हजार रूपए अधिक में बेच रहे है. लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग में खुद दुकानदार ने 7 हजार रूपए ऊपर देने पर फोन तत्काल उपलब्ध कराने की बात कही.
दुकानदार ने जो एमआरपी बताई वो फोन की एमआरपी से 5 हजार रुपए पहले ही अतिरिक्त थी. यहां 12 हजार रुपए का सीधा-सीधा खेल. इसके अलावा कार्ड में जो ग्राहकों को डिस्काउंट मिलता है वो तो आप छोड़ ही दीजिए.
लेकिन सवाल ये है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक तरफ सरकार जब जीएसटी उत्सव मना रही है ऐसे में दुकानदार एमआरपी से ऊपर फोन बेच रहे है, तो क्या ऐसे मामलों में जीएसटी कोई कार्रवाई करेगा ?
देखें पूरा स्टिंग
