Rupee Hits All-Time Low: भारत की अर्थव्यवस्था के लिए चिंता की खबर सामने आई है. रुपया आज डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. सुबह के कारोबार में रुपया 88.49 तक गिरा, जो अब तक का ऑल टाइम लो है. इसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ने वाला है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने का मतलब है कि विदेश से आने वाला हर सामान महंगा हो जाएगा. पेट्रोल-डीजल और सोने जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है. इतना ही नहीं, विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों की फीस और वहां रहने का खर्च भी अब जेब पर और भारी पड़ेगा. विदेश यात्रा करना भी पहले से कहीं ज्यादा महंगा हो जाएगा.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एशियाई करेंसी की कमजोरी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया दबाव में है. इसके अलावा अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाना और H1B वीजा फीस में इजाफा करना भी भारत की अर्थव्यवस्था पर असर डाल रहा है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक रुपया करीब 3.25% कमजोर हो चुका है और अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ सकती है.

Also Read This: Yuvraj Singh At ED Office: ईडी दफ्तर पहुंचे युवराज सिंह, ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी एप मामले में हो रही पूछताछ, एक दिन पहले रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे हुआ था सवाल-जवाब

Rupee Hits All-Time Low
Rupee Hits All-Time Low

क्यों गिरा रुपया? (Rupee Hits All-Time Low)

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रुपए की कमजोरी के पीछे दो बड़ी वजहें हैं:

  • एशियाई मुद्राओं का कमजोर होना.
  • अमेरिकी डॉलर की मजबूती.

इसके अलावा अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारतीय सामान पर टैरिफ बढ़ाना और H1B वीजा फीस को 1 लाख डॉलर करना भी रुपये पर दबाव डाल रहे हैं.

2025 में अब तक 3.25% कमजोर हुआ रुपया (Rupee Hits All-Time Low)

इस साल की शुरुआत में यानी 1 जनवरी 2025 को डॉलर के मुकाबले रुपया 85.70 पर था. अब यह 88.49 तक पहुंच चुका है. यानी सिर्फ नौ महीने में रुपया 3.25% गिर चुका है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियां भारत के लिए चुनौती साबित हो रही हैं. एक्सपोर्ट महंगा हो रहा है और IT सेक्टर को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Also Read This: भारत को बेरोजगारी और वोट चोरी से मुक्त करना ही सबसे बड़ी देशभक्ति: कांग्रेस की लड़ाई को Gen-Z की लड़ाई बनाने की कोशिश में राहुल गांधी, कहा- “युवा वोट चोरी के खिलाफ”

रुपये की कमजोरी का असर (Rupee Hits All-Time Low)

क्या महंगा होगा?

  • इम्पोर्टेड सामान – कच्चा तेल, सोना और इलेक्ट्रॉनिक्स.
  • विदेश यात्रा – विदेश में घूमना अब और महंगा पड़ेगा.
  • विदेश में पढ़ाई – छात्रों को फीस, रहन-सहन और रोज़मर्रा का खर्च ज्यादा चुकाना होगा.

उदाहरण के लिए, जब 1 डॉलर की कीमत 50 रुपये थी, तब अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों को 1 डॉलर के लिए 50 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन अब वही 1 डॉलर 88.49 रुपये में मिलेगा.

क्या फायदे होंगे?

  • भारतीय एक्सपोर्टर्स को ज्यादा लाभ मिलेगा क्योंकि डॉलर के मुकाबले उन्हें ज्यादा रुपये मिलेंगे.
  • विदेशी पर्यटक भारत आने के लिए प्रोत्साहित होंगे क्योंकि उनके लिए भारत सस्ता होगा.
  • मेडिकल टूरिज़्म सेक्टर को फायदा होगा.
  • विदेश से पैसा भेजने वालों को यहां ज्यादा रुपये मिलेंगे.

Also Read This: ‘हिंदुओं के ‘भगवान हनुमान’ झूठा देवता…,’ ट्रंप के नेता अलेक्जेंडर डंकन ने की हनुमान की मूर्ति पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बयान से मचा बवाल

करेंसी की कीमत कैसे तय होती है? (Rupee Hits All-Time Low)

जब किसी करेंसी की वैल्यू डॉलर की तुलना में घटती है तो इसे मुद्रा का गिरना या कमजोर होना (Depreciation) कहा जाता है.

हर देश के पास फॉरेन करेंसी रिजर्व होता है, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय लेन-देन करता है.

  • अगर रिजर्व घटेगा तो स्थानीय करेंसी कमजोर होगी.
  • रिजर्व बढ़ेगा तो करेंसी मजबूत होगी.

इसे ही फ्लोटिंग रेट सिस्टम कहा जाता है.

क्यों इतना अहम है डॉलर? (Rupee Hits All-Time Low)

  • दुनिया का लगभग 85% व्यापार अमेरिकी डॉलर में होता है.
  • दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों में 64% विदेशी मुद्रा भंडार डॉलर में है.
  • पूरी दुनिया के करीब 39% कर्ज अमेरिकी डॉलर में दिए जाते हैं.
  • डॉलर को सबसे स्थिर मुद्रा माना जाता है, इसलिए अन्य देशों की करेंसी उस पर निर्भर रहती है.

कुल मिलाकर, रुपया टूटने से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. रोज़मर्रा का सामान, पेट्रोल-डीज़ल और सोना महंगा होगा. वहीं, जो छात्र विदेश में पढ़ाई या लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए खर्च पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा.

Also Read This: पंचतत्व में विलीन हुए जुबिन गर्ग : श्मशान में बजते उनके गानों के बीच रोती-बिलखती रहीं पत्नी, नम आंखों से दी अंतिम विदाई ; सीएम सरमा और केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद