प्रमोद कुमार/कैमूर । जिले में चैनपुर थाना पुलिस ने पशु तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन मवेशियों को बेहोशी की हालत में वाहन से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर यूपी के मिर्जापुर से मवेशी खरीदकर बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर में सप्लाई करता था। तस्कर जानवरों को बेहोश कर वाहन में ठूंसकर ले जाता था जिससे पुलिस की नजर से बच सके। सोमवार अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फ्लादपुर पोखरे के पास एक टाटा सूमो गाड़ी फंसी हुई है जिसमें मवेशी ले जाए जा रहे हैं।

पुलिस को देख भागने लगा तस्कर

सूचना मिलते ही चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वाहन चालक और तस्कर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक बाबुन्दर अगरिया को दबोच लिया। वहीं टाटा सूमो की तलाशी में तीन मवेशी बेहोशी की हालत में मिले।

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में पता चला कि वह लंबे समय से यूपी से बिहार तक मवेशी की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, तीनों मवेशियों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

आगे की जांच में जुटी पुलिस

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि मवेशियों को बेहोश करने के लिए किस तरह का नशीला पदार्थ इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि पशु तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।