छपरा। बिहार के छपरा जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गड़खा थाना क्षेत्र के फुरसतपुर गांव में ईंट भट्‌ठे के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में नहाने गए एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और दो चचेरे भाई शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे गांव से लगभग 700 मीटर दूर स्थित एक पुराने ईंट भट्‌ठे के गड्ढे में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि बच्चे बिना किसी को बताए वहां पहुंचे थे। नहाने के दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन बच्चे भी एक-एक कर गड्ढे में समा गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

डूबते बच्चों को देख लोगों ने मचाया शोर

हादसे के समय कुछ ग्रामीण आसपास मौजूद थे। उन्होंने बच्चों को डूबते देखा और शोर मचाया लेकिन जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक चारों बच्चे पानी में डूब चुके थे। परिजनों को घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वालों का हाल बेहाल हो गया।

गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव

घटना की सूचना मिलते ही गड़खा थाना पुलिस और अंचलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चारों बच्चों के शव गड्ढे से बाहर निकाले। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया।

गड्ढा बना जानलेवा

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गड्ढा ईंट भट्‌ठे के लिए खोदा गया था, लेकिन अब यह जानलेवा बन चुका है। बारिश के बाद इसमें पानी भर गया और कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए या चारों तरफ बैरिकेडिंग की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे टाले जा सकें।

परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। मृत बच्चों की पहचान अंकुश (11) करीमन (13), आशीष (14) और मुन्ना कुमार (12) के रूप में हुई है। सभी आपस में सगे और चचेरे भाई थे। एक ही परिवार के चार बच्चों की एक साथ मौत से गांव में गहरा शोक है।