कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने एक बाबा के खिलाफ शिकायत की है। आरोप लगाया कि एक फर्जी बाबा ने गांव के एक मंदिर पर कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही बाबा गांव की महिलाओं पर गंदी नजर रखता है। जब महिलाएं मंदिर जाती है तो वह उनके सामने नग्न हो जाता है। इस हरकत के कारण महिलाओं ने मंदिर जाना भी छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाबा पर पूर्व में मुरैना धारा 377 और 506 का मामला दर्ज हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है। जहां निरावली गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर एक बाबा आरोप लगाया है। बताया कि गांव के प्राचीन मंदिर पर अचानक आकर एक फर्जी कथित शिवराम उर्फ टाटवाला बाबा ने पुलिस के साथ मिलकर मंदिर पर कब्जा कर लिया हैं। आरोप है कि बाबा बलात्कारी है, उस पर 2019 में मुरैना जिले के नूराबाद थाने में धारा 370 और 506 के तहत मामला दर्ज हुआ था, बाबा आदतन अपराधी है।
ये भी पढ़ें: ‘गोमांस के एक्सपोर्ट पर GST शून्य’, PCC चीफ का गंभीर आरोप, कहा- गाय कटवाना चाहती है सरकार, राजमाता का दर्जा देने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि बाबा की गांव की बहन बेटियों पर गंदी नज़र है। वह मंदिर में आने जाने वाली हर महिलाओं को गंदी नज़र से देखता हैं और वह महिलाओं के सामने नग्न हो जाता है बाबा की इस हरकतों के कारण गांव की महिलाओं ने मंदिर जाना भी छोड़ दिया है। इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा शराब तस्करी से लेकर गांजा स्मैक आदि की तस्करी में भी लिप्त है। इस तरीके से गांव की महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है, इसलिए ग्रामीणों ने बाबा के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की हैं। वहीं CSP नरेंद्र सिंह सिकरवार ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के बयान पर सियासत तेज: कांग्रेस ने खुद को बताया सनातन की सच्ची हितैषी, कहा- ये वोट लेने के समय ‘धर्म की जय’ और वोट लेने के बाद ‘धर्म का नाश’ का नारा लगाते हैं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें