वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार में विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा से पहले अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार थाना क्षेत्र के उपरामा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने करीब 1364 लीटर (2727 केन) विदेशी बीयर बरामद की है। इस मामले में दो पंचायत मुखिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई आगामी पर्व-त्योहार और चुनाव को देखते हुए नशाखोरी और अवैध कारोबार के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम का हिस्सा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपरामा पंचायत भवन परिसर स्थित कचरा प्रबंधन केंद्र में अवैध रूप से बीयर की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक चारपहिया वाहन और बड़ी मात्रा में बीयर की कैन बरामद की गई।

राजनीतिक साजिश का शिकार

इस कार्रवाई में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें उपरामा पंचायत के मुखिया रूपेश यादव, नकटपूरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश मिस्त्री और एक अन्य व्यक्ति तुलसी कुमार शामिल हैं। हालांकि नकटपूरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश मिस्त्री ने पुलिस के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले एक महीने से बीमार हैं और इलाजरत हैं। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

पुलिस कर रही मामले की गंभीरता से जांच

सदर डीएसपी ने बताया कि बीयर कहां से लाई गई थी किस उद्देश्य से उसे पंचायत भवन में रखा गया था और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सकता है।

अवैध शराब कारोबार पर प्रशासन की सख्ती

बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब का कारोबार लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। प्रशासन दुर्गा पूजा और आगामी चुनाव को देखते हुए ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। इस कार्रवाई को पुलिस ने इसी अभियान का हिस्सा बताया है।