अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। बिहार के सासाराम में महिला बटालियन की ट्रेनिंग सेंटर से एक बड़ी खबर सामने आई है। फूड प्वाइजनिंग की वजह से 70 से अधिक प्रशिक्षु महिला सिपाही अचानक बीमार हो गईं जिससे पूरे कैंप और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी बीमार महिला जवानों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

दोपहर के खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

सूत्रों के अनुसार महिला बटालियन बेदा में ट्रेनिंग ले रही महिला सिपाहियों को दोपहर का भोजन करने के कुछ ही देर बाद चक्कर आने उल्टी और दस्त जैसी गंभीर शिकायतें होने लगीं। देखते ही देखते दर्जनों महिला सिपाही एक-एक कर बीमार पड़ने लगीं। स्थिति बिगड़ते देख तत्काल उन्हें एंबुलेंस के जरिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया।

डॉक्टरों की टीम अलर्ट पर

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 70 से अधिक महिला जवान अस्पताल लाई गई हैं और कुछ और की हालत बिगड़ने की आशंका है। डॉक्टरों की कई टीमों को विशेष रूप से इस मामले में लगाया गया है। जहरीले भोजन की पुष्टि को लेकर सैंपल भी लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा गया है।

खाने की गुणवत्ता पर उठे सवाल

इस घटना के बाद महिला बटालियन के ट्रेनिंग सेंटर में खाद्य आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल ये है कि जब महिला सिपाही सुरक्षा की ट्रेनिंग ले रही हैं तो उन्हें दिया जाने वाला खाना कैसे इतना लापरवाह ढंग से परोसा गया? प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल सभी महिला जवानों की हालत स्थिर है और इलाज जारी है। शुरुआती जांच में फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आ रही है लेकिन खाने के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि आखिर जहरीलेपन की असली वजह क्या थी। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।