Significance of Ringing Temple Bells: मंदिर में प्रवेश करने से पहले घंटी बजाना एक प्राचीन परंपरा है, जिसे लगभग हर भक्त निभाता है. बहुत से लोग इसे सिर्फ रीति-रिवाज मानते हैं, लेकिन इसके पीछे गहरा आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारण छुपा हुआ है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, घंटी की ध्वनि एक विशेष ऊर्जा कंपन उत्पन्न करती है. यह कंपन वातावरण से नकारात्मक तरंगों को दूर कर पवित्रता का संचार करता है.

Also Read This: नवरात्रि विशेष: मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा क्यों है खास, जानिए हर दिन का आध्यात्मिक रहस्य

Significance of Ringing Temple Bells

Significance of Ringing Temple Bells

जब भक्त मंदिर में प्रवेश करने से पहले घंटी बजाता है, तो यह केवल देवताओं को बुलाने का संकेत नहीं होता, बल्कि हमारी चेतना को भी जागृत करने का एक माध्यम बन जाता है. मन में चल रही व्यर्थ की चंचलता शांत होकर दिव्य शक्ति की ओर केंद्रित हो जाती है.

Significance of Ringing Temple Bells. आध्यात्मिक दृष्टि से माना जाता है कि घंटी की गूंज ओम ध्वनि जैसी कंपन उत्पन्न करती है, जो पूरे शरीर और मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. यह ध्वनि मन को प्रार्थना के अनुकूल और एकाग्र बनाती है. कहा गया है कि जब तक घंटी की ध्वनि सुनाई देती है, तब तक हमारी आत्मा भगवान के प्रति जागरूक रहती है.

Also Read This: Navratri Day 2 Maa Brahmacharini Puja : नवरात्र के दूसरा दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, माता को इस चीज का लगाएं भोग