कुछ ही महीनों में देश दीवाली की रौशनी से जगमगाने वाला है और पूरा बिहार छठ की उमंग में डूबेगा. इन त्यौहारों के मौके पर लाखों लोग जो काम या पढ़ाई की वजह से दूर रहते हैं. अपने गांव और घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं और अपने घर जाने के लिए निकलने की के लिए ट्रेन-बस बुकिंग करने में लगे हैं. हालांकि, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी भीड़ सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन इन त्योहारों लोग अपने घर आराम से और सुरक्षित पहुंचें इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी बड़ी तैयारी की है और इसके तहत पिछले साल के मुकाबले इस साल और ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है.
रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार छठ और दीवाली के मौके पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के जरिए बिहार और बाहर रहने वाले लोगों को आसानी से अपने घर तक पहुंचने का मौका मिलेगा और त्योहार का मजा बिना परेशानी उठा पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं किस रूट पर चलेंगी कौनसी ट्रेन.
बिहार के लिए चलाई जाएंगी 12000 स्पेशल ट्रेन
बिहार में इल साल चुनाव भी होने हैं और चुनाव से पहले दिवाली और छठ का त्यौहार भी मनाया जाएगा. इसी बीच रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिवाली और छठ के मौके पर बिहार लौटने वाले लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली और छठ के त्योहार पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेंगी ट्रेने
अश्विनी वैष्णव ने आगे इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन रेलवे की ओर से अभी तक 10,000 स्पेशल ट्रेनों की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. छठ-दिवाली के लिए चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में 150 ट्रेनें पूरी तरह से अनारक्षित कैटेगरी की होंगी और ये ट्रेनें अंतिम समय में चलाई जाएंगी. टाइमलाइन के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर से शुरू होगा और 15 नवंबर तक किया जाएगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ यह ट्रेनें भी होंगी शुरू
इसके अलावा रेल मंत्री ने बिहार में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का भी ऐलान किया है. इनमें बात की जाए तो पटना से पूर्णिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस. तो वहीं गया से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, छपरा से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, सहरसा से अमृतसर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस. तो वैशाली से कोडरमा के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन चलाई जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक