Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटा दी। टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया। मैच के दौरान जहां मैदान पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बेतुकी हरकतें सुर्खियों में रहीं, वहीं मुकाबले के बाद भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी समझदारी और संयम से स्थिति को संभाला। अब सूर्या का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दर्शक पाकिस्तान से जोड़कर देख रहे हैं।

मैदान से सोशल मीडिया तक छाए सूर्या

सूर्यकुमार यादव अपने मजाकिया अंदाज और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद भी उन्होंने एक हास्यपूर्ण वीडियो साझा किया, जिसमें उनके साथ एक कुत्ता नजर आ रहा है। इस वीडियो में सूर्या मजेदार सवाल पूछते हैं और कुत्ते की ‘भौंक’ को जवाब मानकर हंसी-मजाक करते हैं।

वीडियो में सूर्या कहते हैं – “ये कुत्ता बोलता है…एंटरटेनमेंट, इनको बताओ कि आज स्टॉक मार्केट में क्या बढ़ गया?” इस पर कुत्ता भौंकता है, तो सूर्या कहते हैं – “सही, भाव बढ़ गया।” इसके बाद वे पूछते हैं – “बताओ गुजरात के एक नगर का नाम?” कुत्ते की भौंक पर सूर्या कहते हैं – “सही, भावनगर।” फिर वे पूछते हैं – “बताओ कौन सी चीज़ में अंतर नहीं होना चाहिए, भेद और?” कुत्ते की भौंक पर सूर्या जवाब देते हैं – “हां, भेद-भाव।”

देखें VIDEO

फैंस ने निकाला पाकिस्तान कनेक्शन

सूर्यकुमार यादव का यह वीडियो भले ही मनोरंजन के लिए बनाया गया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इसे पाकिस्तान से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, भारत-पाकिस्तान दोनों मुकाबलों में तनाव और विवाद देखने को मिला था। ग्रुप स्टेज में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से परहेज किया था, वहीं सुपर-4 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर बेवजह भारतीयों से पंगा लिया। इसी पृष्ठभूमि में सूर्या का यह वीडियो दर्शकों को चुटकी लेने का मौका दे रहा है।

फाइनल में फिर हो सकती है भारत-पाक टक्कर

सुपर-4 में भारत इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 2 अंक जुटाए हैं। वहीं, बांग्लादेश ने श्रीलंका को शिकस्त देकर अपना खाता खोला और वह दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। गणित साफ है अगर पाकिस्तान आज श्रीलंका को और फिर बांग्लादेश को हराता है, जबकि भारत अपने अगले दोनों मैच जीत लेता है, तो 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H