अजय शास्त्री /बेगूसराय। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जीरो माइल स्थित एक होटल के पास उस वक्त की गई जब अधिकारी ने रिश्वत की रकम अपने बैग में रखी ही थी। मामला बछवाड़ा प्रखंड के रसीदपुर पैक्स से जुड़ा है। वहां के पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सुमित अपने पैक्स भवन में गोदाम बनवाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन दिया था। लेकिन आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद ने पहले 25000 की रिश्वत की मांग की थी।

10 हजार में हुआ सौदा

पैक्स अध्यक्ष ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और अंततः 10,000 में सौदा तय हुआ। इसके बाद 15 सितंबर को अखिलेश सुमित ने निगरानी विभाग, पटना कार्यालय में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन कर टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। रंजीत शंकर प्रसाद सिमरिया में राज्यपाल के कार्यक्रम में ड्यूटी पर थे। वहीं से लौटते समय जैसे ही उन्होंने 10000 की घूस अपने बैग में रखी, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। सभी नोट 500 रुपये के थे।

पूछताछ जारी, जल्द होगी कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद अधिकारी को सर्किट हाउस लाकर पूछताछ की जा रही है। निगरानी डीएसपी श्रीराम चौधरी ने बताया कि मामले में सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।