कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में एक बार फिर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और जमकर हमला बोला। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को 55 सालों तक लूटा और आज भी जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी अगर बिहार आएं और यहां की सड़क-बिजली व्यवस्था देखें तो खुद समझ जाएंगे कि राज्य में कितना जबरदस्त विकास हुआ है।

बिहार अब लालटेन वाला राज्य नहीं रहा

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार अब वह राज्य नहीं रहा जहां कभी लालटेन की रोशनी में रातें बिताई जाती थीं। आज हर गांव तक बिजली, सड़कें और विकास की योजनाएं पहुंच चुकी हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच का परिणाम है।

1995 के गंगवार का किया जिक्र

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के साथ-साथ राजद पर भी हमलाबोला। उन्होंने 1995 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के गंगवार में उनके परिवार के 25 लोगों को जेल भेज दिया गया था और उनका घर भी तोड़ दिया गया था। यह मामला इतना गंभीर था कि मानवाधिकार आयोग ने उस समय की सरकार पर पेनल्टी लगाई थी और अंततः लालू यादव को माफी मांगनी पड़ी थी।

मेरे खिलाफ दर्ज केस सार्वजनिक

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके खिलाफ जो भी मामले दर्ज हैं, वे सभी रिकॉर्ड में स्थापित और सार्वजनिक हैं। उन्होंने साफ किया कि वे कानून का सम्मान करते हैं और हर जांच के लिए तैयार हैं। सम्राट चौधरी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब बिहार की राजनीति में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले चुनाव में भाजपा राज्य में और मजबूत होकर उभरेगी।