रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम 10 अक्टूबर को देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ दिल्ली से अफ्रीका के लिए रवाना होंगे और 15 अक्टूबर को अफ्रीका से वापस दिल्ली लौटेंगे.
अफ्रीका जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में बिहार से राज्य सभा सांसद कहकाशीन परवीन और लद्दाख के लोकसभा सांसद जमयांग एवं विदेश मंत्रालय के अन्य अधिकारी होंगे. अफ्रीका भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल विभिन्न आदिवासी बाहुल्य इलाकों में जाएंगे. उनके विकास के लिए किये जा रहे कार्यो की भी जानकारी लेंगे.