बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के अंगूरी टांडा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक प्रेम कहानी ने पूरे गांव को झकझोर दिया। एक ही बिरादरी के प्रेमी युगल, जिनके घर आमने-सामने थे, परिवारों के विरोध के चलते टूट गए। 24 वर्षीय युवती ने सुबह छह बजे अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। गनीमत रही कि परिजनों ने समय रहते उसे बचा लिया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
घटना के बाद युवती के परिवार ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ सुभाषनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि युवक उनकी बेटी को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान करता था। कुछ ही देर बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस के अनुसार, उसने प्रेमिका की आत्महत्या की खबर सुनकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
READ MORE: सड़क पर मौत का खौफनाक मंजरः कार और कंटेनर के बीच भिड़ंत, जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत, VIDEO आया सामने
सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह स्टेशन मास्टर बरेली कैंट रेलवे स्टेशन ने सूचना दी कि 28 वर्षीय युवक उनके क्षेत्र में ट्रेन से कटकर मर गया है। पास मिले मोबाइल फोन से उस युवक की पहचान हुई। वह अंगूरी टांडा निवासी वही युवक निकला जिस पर युवती के परिवार के लोग आरोप लगा रहे थे। घटना के बाद मृत युवक के परिजन युवती के घरवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें