Rajasthan News: राजस्थान में 22 सितंबर को शिक्षा विभाग ने बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 4527 प्रिंसिपल के तबादले किए. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कड़ा विरोध जताया और आरोप लगाया कि यह सूची राजनीतिक द्वेष से तैयार की गई है.

दिलावर का जवाब: राजनीतिक दुर्भावना नहीं
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इन आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद लंबे समय से स्थानांतरण नहीं हुए थे और शिक्षकों की मांग को देखते हुए ट्रांसफर किए गए. उनका दावा है कि किसी को हटाकर बदली की गई है तो उसी जिले में समायोजन की कोशिश की गई है.
दिलावर के मुताबिक, 2400 प्रिंसिपल को रिक्त पदों पर लगाया गया ताकि राजकोष पर अतिरिक्त बोझ न पड़े. 1306 तबादले प्रशासनिक आधार या शिकायतों के आधार पर हुए हैं, जबकि पीएम श्री विद्यालयों के 218 खाली पद भी इस सूची में भरे गए हैं.
डोटासरा का आरोप: जाति विशेष और मेरे क्षेत्र को निशाना
डोटासरा ने कहा कि उनके लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 2019 में लगाए गए प्रिंसिपल को सिर्फ इसलिए हटाया गया क्योंकि वे उनके कार्यकाल में नियुक्त हुए थे. उनका आरोप है कि इन लोगों को जालोर, सिरोही और बाड़मेर भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि इससे न तो वे नई जगह पर मन से काम कर पाएंगे और न ही पुराने क्षेत्र में शिक्षा का माहौल सही रहेगा.
डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि एक जाति विशेष को टारगेट किया गया है और उनके क्षेत्र से करीब 60-65 तबादले कर दिए गए. उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीतिक दुर्भावना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी.
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : पांच डिसमिल से कम कृषि भूमि की नहीं होगी रजिस्ट्री, सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क, दुष्कर्म मामले में डीएसपी याकूब मेमन को मिली अग्रिम जमानत, छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के संकेत, रिश्वत मामले में 39 साल बाद मिला न्याय, विदेशी छात्र की संदिग्ध मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Bihar Top News 23 September 2025: महागठबंधन में आ सकती है दरार, सब इंस्पेक्टर की निकली भर्ती, तेज प्रताप ने चिराग को दिया चैलेंज, विधायक ने दिया विवादित बयान, डीजल चोरी पर सियासत तेज, नीतीश की पुलिस ने कांग्रेसियों को घसीटा, एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, नीतीश को झटका, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- CM डॉ. मोहन यादव किसानों को देंगे बड़ा तोहफा: खाते में भेजेंगे बोनस के 337 करोड़ रुपए, 244 करोड़ के निर्माण कार्यों की भी देंगे सौगात
- ‘दिवाली गिफ्ट देना बंद करें’: फिजूलखर्ची से बचने Finance Ministry ने सभी मंत्रालयों और विभागों को जारी किया आदेश
- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रिवाल्वर और कारतूस बरामद