गोंडा। जिल के कटरा बाजार क्षेत्र में मंगलवार शाम एक छोटी सी नारेबाजी ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया। भाजपा विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला के पति भवानी भीख शुक्ला के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि बात पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट में बदल गई।
झड़प में 6 लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि इस झड़प में छह लोग घायल हो गए। जिनमें ब्लॉक प्रमुख का बेटा भी शामिल है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अभी स्थिति काबू में है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
READ MORE: प्रेमिका ICU-प्रेमी श्मशान घाट में…लड़की ने फंदा लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, Lover ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
पुरानी रंजिश और राजनीतिक प्रतिद्वंदिता
बता दें कि भवानी भीख शुक्ला और बावन सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता कोई नई बात नहीं है। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों गुटों के बीच तनातनी की स्थिति बनी रही। उस समय बावन सिंह ने सपा के बैजनाथ दुबे को 18,457 वोटों से शिकस्त दी थी। जिसके बाद भवानी भीख शुक्ला के समर्थक विपक्ष की ओर चले गए थे। वर्तमान समय में जुगरानी शुक्ला के नेतृत्व में उनका गुट स्थानीय स्तर पर सक्रिय है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें