रायपुर- ओला, उबर जैसी सेवाओं को आटोमोबाइल सेक्टर में आ रही गिरावट की वजह बताने वाली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नसीहत देते हुए कहा था कि उन्हें एक बार आकर छत्तीसगढ़ के आर्थिक माॅडल का अध्ययन करना चाहिए. ओला, उबर की सेवाएं यहां भी हैं, बावजूद इसके राज्य में आटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल आया है.
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद हालिये आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि देश के दूसरे विकसित राज्यों में जहां आटोमोबाइल सेक्टर में भारी गिरावट आई है, वहीं छत्तीसगढ़ में इस सेक्टर में 13 फीसदी की बढ़ोतरी आंकी गई है. यह आंकड़े राष्ट्रीय स्तर की एजेंसीज ने जारी किए हैं. आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि यह उछाल सरकारी नीतियों की वजह से संभव हो पाया है. किसानों की कर्जमाफी हो या फिर 2500 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सरकार का फैसला. इससे प्रदेश के एक बड़े वर्ग तक कैश फ्लो हुआ है. यही वजह है कि जिस वक्त देश मंदी से जूझता दिख रहा है, ठीक उस वक्त छत्तीसगढ़ में हालात बेहतर हैं.
हाल ही में जारी किए गए आंकड़े अप्रैल से सितंबर के बीच के हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक आटोमोबाइल सेक्टर में छत्तीसगढ़ में सभी तरह की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर हैं, जहां रजिस्ट्रेशन में सात फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय चुनौतियों से जूझने वाली जम्मू एंड कश्मीर में दो फीसदी की बढ़ोतरी आंकी गई है, जबकि इसके ठीक उलट गुजरात में 11, महाराष्ट्र में 14, पंजाब में 13, दिल्ली में 13, झारखंड में 11, तमिलनाडू में 10, गोवा में 19, कर्नाटक में 8, हरियाणा में 2, बिहार में 4, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 2, राजस्थान में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा ता कि डाॅक्टर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने लोगों की क्रय शक्ति को कम नहीं होने दिया था. इसका असर बाजार पर देखा जाता था. बाजार में कभी गिरावट दर्ज नहीं पाई गई थी. यह फार्मूला छत्तीसगढ़ में हम अपना रहे हैं. किसानों को हमने कर्जमाफी और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करके मजबूत किया है. राज्य का किसान मजबूत हुआ है, तो इसका असर बाजार पर पड़ा है. बाजार में मजबूती आई है.
इधर इन आंकड़ों को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा है कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. यहां भूपेश बघेल की नीतियों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. व्यापार और उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिला है. आर पी सिंह ने कहा कि बिना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किए बिना हम आर्थिक खुशहाली की कल्पना नहीं कर सकते. देश के सामने छत्तीसगढ़ इसका बेजोड़ उदाहरण है.