अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फिर से भारत-चीन पर यूक्रेन युद्ध को फंडिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, उन्होंने भारत पर हेवी टैरिफ लगाया है। अब यूरोप को भी इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए सभी देशों को रूस से ईंधन खरीदना बंद करना होगा। ट्रंप ने कहा कि चीन और भारत रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन में युद्ध के प्राथमिक वित्तपोषक हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह बायोलॉजिकल हथियार सम्मेलन को लागू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करेंगे और उन्होंने इस तरह के हथियारों पर रोक लगाने की मांग की है। ट्रंप ने साथ ही कहा कि भारत और चीन दोनों यूक्रेन की जंग में प्रमुख निवेशक हैं।

UN सिर्फ सख्त शब्दों वाला लेटर लिखता है, उसका पालन नहीं करता- ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्य पर भी सवाल उठाया और कहा कि संगठन अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर रहा। उन्होंने कहा, “अधिकतर मामलों में, वे केवल सख्त शब्दों वाले पत्र लिखते हैं और उसका पालन नहीं करते. खाली शब्द युद्ध नहीं रोकते।” इसके साथ ही उन्होंने सात जंगें रुकवाने का दावा किया।

भाषण की शुरुआत में टेलिप्रॉम्प्टर खराब, ट्रम्प बोले- ‘कोई दिक्कत नहीं’

बता दें कि, ट्रम्प के भाषण की शुरुआत में टेलिप्रॉम्प्टर खराब हो गया। इस पर उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, इस तरह आप दिल से बात कर पाते हैं। अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार ट्रम्प ने UNGA को संबोधित किया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति रहते आखिरी बार 2020 में UN को संबोधित किया था। भाषण के बाद अब ट्रम्प UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और यूक्रेन, अर्जेंटीना, यूरोपीय यूनियन (EU) के नेताओं से अलग-अलग मिलेंगे। इसके अलावा वे कतर, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्किये, पाकिस्तान, मिस्र, UAE और जॉर्डन के नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे।

फिर किया भारत-पाकिस्तान की बीच जंग रुकवाने का दावा

इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की बीच जंग रुकवाने का दावा किया। उनके बोलने के लिए 15 मिनट तय थे, लेकिन उन्होंने 55 मिनट तक भाषण दिया। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा (UNGA) को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा- दुनिया में जारी 7 जंग रुकवाने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र की थी, लेकिन मैंने ये सभी जंग खत्म कराईं। ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों, अमेरिका के आर्थिक हालात, रूस-यूक्रेन जंग, इजराइल-हमास जंग, कार्बन फुट प्रिंट जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।

फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने पर क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में फिलिस्तीन राज्य के मान्यता की घोषणा करने वाले कई देशों का जिक्र करते हुए कहा, “अब, मानो निरंतर संघर्ष को बढ़ावा देने के लिए, इस निकाय के कुछ लोग एकतरफा तौर पर फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की कोशिश कर रहे हैं। हमास आतंकवादियों को उनके अत्याचारों के लिए बहुत बड़ा इनाम मिलेगा। यह 7 अक्टूबर सहित इन भयानक अत्याचारों का इनाम होगा।”

अवैध प्रवासियों को लेकर कहा- ‘अमेरिका केवल अमेरिकियों का है’

ट्रम्प अपने भाषण के दौरान अवैध प्रवासियों को लेकर भी खूब बरसे। उन्होंने साफ़ कहा कि, अमेरिका केवल अमेरिकियों का है। उन्होंने यूरोप का नाम लेकर कहा कि, इस समस्या के चलते यूरोप बर्बाद हो रहा है। यूरोप गंभीर संकट में है। उन पर अवैध विदेशियों की एक ऐसी सेना ने आक्रमण किया है जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा। अवैध विदेशी यूरोप में घुस रहे हैं।” उन्होंने कहा, “आपके देश नरक में जा रहे हैं।”

ड्रग्स कार्टेल को ख़त्म करके ही दम लेंगे

उन्होंने ड्रग्स को लेकर कहा कि, वे ड्रग्स कार्टेल को ख़त्म करके ही दम लेंगे। बता दें कि हाल की समय में वेनेजुएला और अमेरिका के बीच कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार (13 सितंबर 2025) को पांच अमेरिकी F-35 लड़ाकू विमानों को प्यूर्टो रिको के सीबा स्थित पूर्व रूजवेल्ट रोड्स सैन्य अड्डे पर उतरते देखा गया। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ व्यापक अभियान के तहत 10 स्टील्थ फाइटर जेट्स तैनात करने के निर्देश दिए थे।

अवैध प्रवासियों से परेशान राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को भी धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अपराधियों और पागलों को वापस बुलाने की चेतावनी दी है। बकायदा इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सख्त संदेश भिजवाया है। यूएस राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मादुरो ने इसके लिए इनकार किया तो उन्हें इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m