शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते दिनों ड्रग्स, लैंड और लव जिहाद के आरोपी यासीन मछली के गुर्गे की फोटो बीजेपी नेताओं के साथ वायरल हुई थी। जांच में सामने आया कि इन तस्वीरों को AI से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। मामला सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशांत शुक्ला नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

5 लोग बनाए गए आरोपी
फोटो एडिट कर वायरल करने के मामले में 4 से 5 लोग आरोपी बनाए गए हैं। अन्य आरोपियों ने फोटो वायरल की थी। फोटो वायरल और शेयर करने वालों को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है। मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को बुलाया गया।
MLA रामेश्वर शर्मा और मंत्री कृष्णा गौर के साथ फोटो की थी एडिट
बता दें कि ड्रग्स तस्कर यासीन मछली गैंग का गुर्गा आशू उर्फ शाहरुख हसन की फोटो एडिट कर नेताओं के साथ लगाकर वायरल की गई थी। जिसमें विधायक रामेश्वर शर्मा और मंत्री कृष्णा गौर के साथ फोटो बनाई गई थी।
क्राइम ब्रांच में हुई थी शिकायत
विधायक रामेश्वर शर्मा के जन्मदिन पर जितेंद्र लिटोरिया ने बधाई दी थी, जिसकी फोटो एडिट कर उसकी जगह आशू की फोटो लगाकर वायरल किया गया था। वहीं बैग वितरण कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर के साथ पार्षद बी. शक्ति राव की फोटो में छेड़छाड़ कर आशू की फोटो लगाई थी। दोनों फोटो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत की गई थी। जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें