MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 23 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
काली मां के स्वरूप में युवती ने बनाई अश्लील रील
नवरात्रि का महापर्व चल रहा है, जब पूरी दुनिया मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना में लीन है। इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी खबर आ रही है, जो आस्था के साथ खिलवाड़ को बयां कर रही है। यहां एक युवती ने काली मां के पवित्र स्वरूप का अपमान किया है।ग्वालियर शहर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती मालती भमरौलिया ने एक वीडियो रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
देवी प्रतिमा पर लगी आग
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बड़ा हादसा टल गया। नर्मदापुरम- पिपरिया में सोमवार की रात देवी काली प्रतिमा में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहा अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत
इंदौर शहर में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। 3 मंजिला इमारत अचानक से गिर गई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस, निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुबह तक बिल्डिंग का मलबा हटाया गया, जिसमें से तीन शव निकले जाने के बात सामने आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: Indore Building Collapse Case: CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश
ईरानी गैंग सरगना का भोपाल कनेक्शन
देशभर में लूट करने वाली ईरानी गैंग का सरगना भोपाल से जुड़ा है। ईरानी डेरा के भोपाल का रहने वाला आबिद अली उर्फ राजू ईरानी लूट गैंग का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस और सीबीआई (CBI) अफसर बनकर पूरे देश में लूट की वारदात करता था। यहां पढ़ें पूरी खबर
मोहन कैबिनेट के अहम फैसले
मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट ने धार आए पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। पीएम के स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार का अभियान मध्यप्रदेश सरकार आगे बढ़ाएगी। आदि सेवा पर्व के नाम से अभियान चलाया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘गोमांस के एक्सपोर्ट पर GST शून्य’
भारतीय जनता पार्टी की सरकार गाय को कटवाना चाहती है। सरकार ने गोमांस के एक्सपोर्ट पर जीएसटी शून्य कर दिया है। यह गंभीर आरोप एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हम गाय को कटने नहीं देंगे, इसे लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। वहीं उन्होंने गाय को राजमाता का दर्जा देने की भी मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बुखार के बाद किडनी इंफेक्शन, 3 बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अजीब बीमारी फैल गई है। परासिया विकासखंड में एक स्वास्थ्य समस्या ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बच्चों को हल्का बुखार और जुकाम होने के बाद अचानक किडनी इन्फेक्शन की समस्या रही है। अब तक करीब 10 बच्चों को यह समस्या हुई है। जिसमें तीन बच्चों की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में फल-फूल रहा ड्रग्स का नशा
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में MD ड्रग्स नशा फल-फूल रहा है। इसी कड़ी में लगातार बड़ी बरामदगियां और गिरफ्तारी हो रही है। देश के राजस्थान, आगर मालवा से लेकर भोपाल तक नेटवर्क फैला हुआ है। ड्रग्स सप्लाई चेन में दामाद–ससुर तक जुड़े हुए है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मालगाड़ी डिरेल
मध्य प्रदेश के कटनी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रेलवे स्टेशन के आउटर में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू कर दिया है। गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि कि ट्रेन के पटरी से उतरने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सोयाबीन खरीदी को लेकर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोयाबीन की खरीदी को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक केंद्र सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा है। पिछले साल 25 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। इससे साफ है कि किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीदी की प्रक्रिया शुरू न होने से औने पौने दाम में बिचौलियों को बेचने से उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही प्रस्ताव भेजकर निश्चित समय पर MSP पर सोयाबीन की खरीद सुनिश्चित की जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर
राज्यपाल का BP चेक करते समय मशीन ने दिखाया Error, सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के ब्लड प्रेशर की जांच करने के दौरान बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। BP नापने वाली मशीन में गड़बड़ी आ गई। जिसके बाद सिविल सर्जन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। CMHO ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CG संगठन सृजन में सिंघार, हिना कांवरे बने ऑब्जर्वर
कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसे लेकर ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी कर दी गई हैं। एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को ऑब्जर्वर बनाया गया है। वहीं पूर्व विधायक हिना कांवरे को भी जिम्मेदारी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मुंहबोले भाई ने किया नाबालिग का रेप
डबरा के चुनौर थाना क्षेत्र में 16 साल की किशोरी के साथ उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले भाई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी युवक किशोरी को धूमेश्वर मंदिर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। जहां मंदिर के बजाय जंगल में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिल्ली-कुत्ता के लिए तलाक की नौबत
यू तो पति पत्नी का रिश्ता काफी मजबूत होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी बात हो जाती है कि रिश्ते में दरार पड़ जाती है। एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति पत्नी का रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा। वजह भी हैरान करने वाली है… दरअसल, तलाक की बात किसी डिमांड, किसी बात से नहीं बल्कि कुत्ता और बिल्ली की वजह से है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…. यहां पढ़ें पूरी खबर
महिलाओं को देखकर नग्न हो जाता है बाबा
ग्वालियर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने एक बाबा के खिलाफ शिकायत की है। आरोप लगाया कि एक फर्जी बाबा ने गांव के एक मंदिर पर कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही बाबा गांव की महिलाओं पर गंदी नजर रखता है। जब महिलाएं मंदिर जाती है तो वह उनके सामने नग्न हो जाता है। इस हरकत के कारण महिलाओं ने मंदिर जाना भी छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाबा पर पूर्व में मुरैना धारा 377 और 506 का मामला दर्ज हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन यादव किसानों को देंगे बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के धान उपार्जित करने वाले किसानों को बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय कटंगी से बड़ी सौगात देंगे। सीएम की ओर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जित करने वाले किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की गई थी। इसे अमल में लाने के लिए बालाघाट के तहसील मुख्यालय कटंगी में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को बोनस वितरण के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम बुधवार 24 सितम्बर को होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर ट्रक हादसा: हाईकोर्ट में वर्चुअली हाजिर हुए पुलिस कमिश्नर
मध्य प्रदेश के इंदौर सड़क हादसे मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इंदौर पुलिस कमिश्नर HC में वर्चुअली हाजिर हुए। वहीं डीसीपी ट्रैफिक व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। पुलिस कमिश्नर ने लिखित जवाब पेश किया। वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस कमिश्नर को एंट्री प्वाइंट और नो एंट्री में घुसे ट्रक का सीसीटीवी फुटेज मांगा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें