अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Nephew Kills Aunt: मध्य प्रदेश के शहड़ोल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बराछ गांव की 40 साल की रानी पटेल की उसके भतीजे कृष्ण पटेल ने ही हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जमीन बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि जमीन बंटवारे को लेकर दोनों के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। मामला इतना भड़क गया कि भतीजे ने आवेश में आकर चाची की हत्या की प्लानिंग कर ली। 

मंदिर पहुंचकर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार

आज रानी पटेल पूजा करने के लिए पास के दुर्गा मंदिर गई थी। इसी दौरान भतीजा कृष्ण पटेल कुल्हाड़ी लेकर मंदिर पहुंचा। उसने चाची पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे महिला लहूलुहान हो गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मंदिर परिसर खून से लहूलुहान हो गया और चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। 

आरोपी भतीजा गिरफ्तार 

मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। ASP अभिषेक दिवान ने बताया कि यह घटना जमीनी बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H